दो दिवसीय सीनियर स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप सम्पन्न
सच कहूँ-सुनील वर्मा सरसा। ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसो. हरियाणा की जिला इकाई द्वारा स्थानीय सेठ तुलाराम झूंथरा धर्मशाला में चल रही दो दिवसीय चौथी सीनियर स्टेटााइक्वांडो चैम्पियनशिप रविवार देर सांय सम्पन्न हो गई। 83 अंकों के साथ सरसा (शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान) की टीम ने आॅल ओवर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि 54 अंकों के साथ रोहतक की टीम रनरअप रही। वहीं पानीपत की टीम 39 अंक लेकर चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान पर रही।
रोहतक की टीम रही रनरअप
समापन समारोह पर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा व पंजाब ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। वहीं जिला ताइक्कांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरसा के प्रधान डॉ. स्वप्निल गर्ग, महासचिव रविन्द्र कुमार, सहसचिव अमरजीत ने विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता रही टीमों को ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी भोपाल में होने वाली सीनियर नैशनल में भाग लेंगे।
नशा से दूर रखने में कारगर खेल: जसपाल सिंह
मुख्यातिथि हरियाणा व पंजाब ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह व प्रभाकर शर्मा ने संयुक्त रुप से विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपने जिला व संस्थान का नाम रोशन किया है वो अब नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर पर भी अपनी पहचान कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ियों को नशा से दूर रखने के लिए काफी कारगर हैै। इस मौके पर जिला ताइक्कांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरसा के प्रधान डॉ. स्वप्निल गर्ग, महासचिव रविन्द्र कुमार, अमरजीत, संजय, सतीश गुप्ता, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के हैंडबॉल कोच अमनप्रीत, एथलैटिक्स कोच ललित कुमार, हॉकी कोच जसप्रीत सिंह, वालीबॉल कोच अमित मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।