- प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट
Sirsa, SachKahoon News: शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए प्रथम अंडर-14 आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम ने फाइनल मुकाबले में भिवानी की टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम के अध्यक्ष आदरणीय साहिबजादे जसमीत सिंह जी इन्सां ने शिरकत की। जबकि अध्यक्षता शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां ने की। मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीम को 25 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर व उपविजेता टीम को 17 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम के कप्तान लोकेश इन्सां को मैन आॅफ द् सीरीज के रूप में 3100 रुपये व ट्रॉफी देकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। खराब मौसम के कारण हुए 35-35 ओवर के मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भिवानी की टीम 32.5 ओवर में 70 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। टीम की ओर से मोहित ने 51 बॉल में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। वहीं शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम की ओर से जितेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में दो मैडन ओवर डालते हुए 10 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं दीपक ने 7 ओवर में पांच मैडन ओवर डालते हुए 5 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम ने 26.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से लोकेश ने 54 बॉल में एक चौके की मदद से 18 रन, दीपक ने 17 बॉल में 2 चौकों की मदद से 11 रन व अंकुश ने 20 बॉल में 8 रन नाबाद बनाए।
मैन आॅफ द् मैच शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम के जितेश इन्सां को मिला। टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज मीत क्रिकेट अकादमी श्री गुरुसर मोडिया के दिनेश इन्सां को 2100 रुपये व ट्रॉफी, बेस्ट गेंदबाजी के लिए शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ए टीम के दीपक को 2100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट के एमेजिंग प्लेयर का अवार्ड भिवानी के मोहित को दिया गया। इस मौके पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज चरणजीत इन्सां, बीसीसीआई के लेवल वन कोच लखविन्द्र सिंह, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य प्रेम इन्सां, कोच अभिजीत शर्मा, राहुल शर्मा, जसकरण इन्सां, बृजभूषण शर्मा, कुलदीप, अजमेर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।