सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: रूहानियत में बागड़ के बादशाह के रूप में विख्यात डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार दिवस सोमवार को शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र, डेरा सच्चा सौदा सरसा में धूमधाम से मनाया जाएगा। साध-संगत के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाई जा रही है। पावन भंडारे के उपलक्ष्य को लेकर शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम जी धाम सज गया है।
साध-संगत में भारी उत्साह| Dera Sacha Sauda
पावन भंडारे को लेकर साध-संगत की सुविधा के लिए लंगर-भोजन, पानी, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। पावन भंडारे को लेकर देश-विदेश की साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को साईं जी के पावन अवतार दिवस की बधाई देने के लिए साध-संगत द्वारा ग्रिटिंग कार्ड भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि परम पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी सम्वत 1948 (सन् 1891) को कार्तिक की पूर्णमासी को गांव कोटड़ा तहसील गंधेय रियासत कलायत बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में पूजनीय पिता श्री पिल्ला मल जी और पूजनीय माता तुलसां बाई जी के घर अवतार धारण किया था।