साध-संगत ने पूरी एकजुटता के साथ मानवता भलाई कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का दोहराया संकल्प
सच कहूँ/वर्मा, कैथल। हरिगढ़ किंगण ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा (Naamcharcha in Harigarh Kingan) का आयोजन किया गया। नामचर्चा में भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन गाँव कम्हेडी की तरफ से किया गया। नामचर्चा का आगाज ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर किया गया। अलग-अलग कविराजों ने भजनों व शब्दों के माध्यम से साथ संगत को निहाल किया। इसके साथ ही सोमनाथ इन्सां जी ने पवित्र ग्रंथ में से सतगुरु के अनमोल वचन भी पढकर सुनाए।
ब्लॉक हरिगढ़ किंगण में सच कहूँ पाठकों पर हुई ईनामों की बौछार
इस अवसर पर सच कहूँ की इनामी योजना में चौथे और पाँचवें ईनाम के तहत प्रतिभागियों को ईनाम भी दिए गए। जिसमें गुलजार इन्सां पुत्र बारू राम को चौथा ईनाम व सुखबीर इन्सां पुत्र शमशेर सिंह, डॉ. बिट्टू इन्सां पुत्र लीला राम, मेवा इन्सां पुत्र नारंग इन्सां, हरमन इन्सां पुत्र गुरबचन इन्सां, खुश्मीत इन्सां पुत्र सोहन लाल इन्सां, बलबीर इन्सां पुत्र जिले सिंह इन्सां को पाँचवें ईनाम दिए गए। जिसे पाकर सभी प्रतिभागी खुशी से झूम उठे।
इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां, 15 मैंबर दीपक शर्मा इन्सां, तारा इन्सां, सत्यवान इन्सां व सेवादार भाई रणजीत इन्सां, राजेश इन्सां, बलबीर इन्सां, मनदीप इन्सां, गुरविंदर इन्सां, लाड्डी इन्सां, मनोज इन्सां, सिंगारा इन्सां व आईटीविंग के सेवादार रणदीप इन्सां, मनदीप इन्सां, सुखमन इन्सां, दीपक इन्सां और सुजान बहनें उमेश रोहिल्ला इन्सां, विद्या इन्सां, बिंद्र इन्सां और सेवादार बहनें सुनीता इन्सां, बबली इन्सां, रजनी इन्सां, बिमला इन्सां, साक्षी इन्सां आदि सभी भाई-बहनों ने मिल-जुलकर सभी प्रकार की सेवाएं की।
नामचर्चा (Naamcharcha in Harigarh Kingan) में सभी गाँवों के जिम्मेवारों के साथ-साथ भारी तादाद में साध-संगत भी मौजूद रही। भीषण गर्मी को देखते हुए जिम्मेवारों ने बहुत ही अच्छे तरीके से इंतजाम किए हुए थे। जोकि अपने आप में काबिले-तारीफ थे। नामचर्चा के अंत में ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां ने दरबार में चल रही सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। वहीं साध-संगत ने पूरी एकजुटता के साथ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए मानवता भलाई कार्यों को और तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।