SFI Protest against NTA : हनुमानगढ़। नीट व नेट की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने में असफल एनटीए को समाप्त करने की मांग को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को टाउन शहर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया। इससे पहले एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बाजार में पुतले की शव यात्रा निकाली और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। SFI Protest against NTA
इस मौके पर यश चिलाना ने कहा कि पिछले दिनों हुई नीट की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई थी, उसके बाद हुई नेट की परीक्षा को भी 24 घंटे के भीतर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया। इससे अभ्यर्थियों और आम छात्र-छात्राओं में व्यापक आक्रोश है। चिलाना ने कहा कि परीक्षा सही तरीके से आयोजित करने में एनटीए नाकाम रहा है। एनटीए इन परीक्षाओं के संचालन में पूरी तरह से अक्षम रहा है। नेट परीक्षा रद्द होने से इस साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पीएचडी में दाखिले की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
पुतला दहन से पूर्व एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकाली शवयात्रा
एसएफआई इसकी कड़ी निंदा करती है। मोहित कुमार ने कहा कि एनटीए नामक बुलडोजर छात्र-छात्राओं व नौजवानों के भविष्य को बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से रोंद रहा है। पर्चा लीक या धांधली आम छात्र-छात्राओं के बस की बात नहीं है। सच्चाई यह है कि बिना नेताओं, अधिकारियों, शिक्षा माफिया की मिलीभगत के इस तरह का कोई भ्रष्टाचार का तंत्र पनप ही नहीं सकता। बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देना नहीं चाहती।
सभी पेपर लीक करने में नम्बर वन बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार छात्र-छात्राओं के मुद्दों को लेकर संवेदनशील नहीं हुई तो एसएफआई युवाओं को साथ लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाकर सरकार को घेरेगी। SFI Protest against NTA
Team India with Narendra Modi : टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर किया सेलिब्रेशन