शहर में सीवरेज व्यवस्था ठप्प, गंदा पानी बना जी का जंजाल

resentment

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल, शहर के नागरिकों में भारी रोष

  • प्रशासन से लगाई समस्या के हल की गुहार (resentment)

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। शहर में सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने से (resentment) जगह जगह गंदे पानी से सड़के भर गई है। साथ ही जिला प्रशासन के सीवरेज व्यवस्था सुचारू होने के दावों की भी पोल खुल गई है। गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। लोगों का कहना है कि सीवरेज व नालियों की सफाई न होने के कारण मामूली बरसात में पानी भर जाता है और सीवरेज बैक मारने लगते है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर खड़ा हो जाता है। इतना ही नहीं, इस गंदे पानी से बीमारियां भी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। शहर में जहां पहले लोग स्वच्छ पेयजल प्राप्ति के लिए जूझ रहे थे। अब वहीं गंदे पानी की निकासी को लेकर परेशान है।

शहर के भिवानी स्टैंड, किला रोड और प्रताप चैक के निवासी

गंदे पानी की निकासी ना होने से काफी परेशान है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कसाई वाले चैक से प्रताप चौक होते हुए भिवानी स्टैण्ड तक बरसात का पानी रोकने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नई सीवर लाइन बिछाई थी। लेकिन वह पाइप लाइन भी पानी निकालने में विफल सिद्ध हुई। यही नहीं सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क धस गई और स्थान-स्थान पर गड्ढे होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। राजेश, रमेश, रविन्द्र, कौशल्या, कुसुम ने बताया कि हल्की की बारिश होने पर शहर के निचले हिस्से में पानी खड़ा हो जाता है, लेकिन गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है।

इसका सबसे बड़ा कारण सीवरेज की साफ सफाई न होना है

  • जिसके कारण गंदा पानी सड़कों व घरों के बाहर फैल जाता है।
  • इस बारे में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है
  • लेकिन कोरे आश्वासनों के सिवाय कोई कारवाई नहीं होती है।
  • गंदे पानी की निकासी न होने के कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
  • लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।