बठिंडा : रामां मंडी में सीवरेज सिस्टम जाम, लोग परेशान

Sewerage-system

लोगों ने की सीवरेज सिस्टम जल्दी सुधारने की मांग | Sewerage Overflow

  • सड़कों ने धारण किया जोहड़ का रूप

बठिंडा/रामां मंडी(सच कहूँ/सतीश जैन)। शहर में सीवरेज सिस्टम बुरी तरह फैल हो गया है। सीवरेज जाम होने के कारण शहर निवासियों में सीवरेज बोर्ड और सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण जहां गलियों और सड़के छप्पड़ का रूप धारण कर रही हैं वहीं इससे परेशान कुछ लोग अपने घर तक छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। वार्ड नंबर 12 के सेवक तेलूराम लैहरी ने बताया कि उनकी गली के बाहर कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है, जिस कारण गटर का पानी गली में जमा हो गया है।

उन्होंने बताया कि गली में पानी जमा होने से वहाँ से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है तेली राम ने आगे बताया कि पिछले दस महीनों से रामसरा रोड पर भी सीवरेज जाम होने के कारण सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो कर सड़क पर जमा हो गया है, जिस कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए, जिससे सड़क पूरी तरह टूट गई है। लोगों ने सीवरेज विभाग से मांग की है कि सीवरेज सिस्टम को ठीक किया जाए।

अगले बीस दिनों तक सिस्टम ठीक हो जायेगा: एसडीओ | Sewerage Overflow

सीवरेज बोर्ड के एसडीओ इंजी. अश्वनी कुमार ने बताया कि गरंव गांव कोटबखतू नजदीक सीवरेज निकासी की पाईप का दो हजार फुट हिस्सा बंद हो गया था, जिसे ठीक करन का काम चल रहा है और अब तक 200 फुट तक पाईप डाल दी गई है और अगले बीस दिनों तक काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठीक हो जायेगा और लोगों को हो रही परेशानी दूर हो जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।