सप्लाई में मिक्सिंग पानी आने बच्चे व बुजुर्ग पड़ रहे बीमार | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शहर के मेला ग्राउंड में दशकों पहले दबाई गई सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने से गली और घरों में सीवरेज का दूषित पानी जमा हो रहा है। जिसके कारण मिक्सिंग पानी की समस्या आने के साथ ही घरों में बच्चे व बुजुर्ग बीमार पड़ रहे है। समस्या का हल न होने पर गली वासियों ने एकत्र होकर सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और लाइन बदले जाने की मांग की। बुधवार को मेला ग्राउंड की गली नंबर आठ में सीवरेज समस्या को लेकर लोगों ने रोष प्रकट किया।
गली दक्ष, भूप सिंह, राधा सैनी, संतोष सैनी, रेखा रानी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष से गली में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो हो रही है और गली का दूषित पानी घरों में भी जमा हो रहा है। दिनभर दुर्गंध के कारण उनकी परेशानी बढ़ी हुई है। इसके संबंध में वह कई बार अधिकारियों व वार्ड की एमसी को भी शिकायत दे चुके है। लेकिन कागजों में ही सीवरेज लाइन नई डालने और गली निर्माण करने का काम चल रहा है। सीवरेज लाइन ओवरफ्लो होने के कारण पेयजल में भी मिक्स पानी की सप्लाई हो रही है। गली के हर घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे है। अधिकारियों व संबंधित विभाग उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है।
गली में जमा दूषित पानी के कारण आवाजाही भी हो रही प्रभावित
गली वासी बिमला, संतोष, संतोष सैनी ने बताया कि उनकी गली में अगर कोई शादी विवाह का कार्यक्रम होता है तो भी यहीं स्थिति बनी रहती है और रिश्तेदारों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों को जब शिकायत देते हुए है तो सीवरेज लाइन की समस्या का स्थाई समाधान करने की बजाए उसे साफ करने के लिए कर्मचारियों को भेज यहां पर फट्टी से सफाई करवा दी जाती है जिसके आधे से एक घंटे बाद फिर से वही स्थिति बन जाती है।
दोबारा से निर्माण करने की उठाई मांग | Sirsa News
गली वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनकी गली में 30 वर्ष पहले सीवरेज लाइन डाली गई थी। इसके बाद आबादी बढ?े के बाद अब स्थिति खराब हो गई है। सीवरेज लाइन छोटी होने के कारण इस तरह की समस्या आ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गली में सीवरेज लाइन नई डाली जाए और दोबारा से गली का निर्माण करवाया जाए। ताकि स्थिति का स्थाई समाधान हो सके। दूसरी गलियों में सीवरेज लाइन डाली गई है जोकि ऊंची है। जिसका पानी भी उनकी गली में जमा होता है। Sirsa News
सीवरेज लाइन का एक प्वाइंट ऊंचा है। जिसमें बदलाव किया जाएगा। कर्मचारियों को सीवरेज साफ करने के लिए कहा गया है। जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।
– संदीप कुमार, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग सरसा।
यह भी पढ़ें:– करनाल उप-चुनाव पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला