Protest: गले की फांस बना सीवरेज बिछाने का कार्य, देर रात्रि को हुआ विवाद

Hanumangarh News

मलबा न उठाने से बाधित हो रहे आवागमन को लेकर फूटा कॉलोनीवासियों का गुस्सा

Protest: ताजा मामले में शुक्रवार रात्रि को जंक्शन की श्याम सिंह कॉलोनी की गली नम्बर 4 में देर रात्रि को कंपनी इंजीनियर व वार्डवासियों के बीच विवाद हो गया। कॉलोनीवासियों ने सीवरेज बिछाने वाली कंपनी पर परेशान करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पिछले एक माह से सीवरेज बिछाने का काम चल रहा है। सडक़ें तोड़ दी गई हैं और मलबा बिखरा पड़ा है। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। कंपनी के इंजीनियर उनकी सुनते नहीं Hanumangarh News

उधर, सूचना मिलने पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवां मौके पर पहुंचे और कंपनी इंजीनियर की जमकर क्लास लगाई। सभापति ने कंपनी इंजीनियर को यहां तक कह दिया कि उनके पास कोई प्लान नहीं है। आखिर उन्हें इंजीनियर किसने बना दिया। सभापति ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर रिकवरी करने की बात कही। कंपनी इंजीनियर की ओर से गलती स्वीकार करते हुए जल्द ही पूरी सडक़ बनाने की बात कही गई। इस पर मामला शांत हुआ। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि जंक्शन की श्यामसिंह कॉलोनी, गली नम्बर चार में सीवरेज बिछाने का कार्य चल रहा है। जहां पाइप लाइन बिछाई गई है वहां बनी ट्रेंच को आरसीसी किया जा रहा है।

लेकिन कंपनी इंजीनियर की ओर से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही। एक साइड में ट्रेंच भरी जा रही है जबकि दूसरी साइड सडक़ को फिर तोड़ा जा रहा है। कंपनी के उच्चाधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सभापति ने बताया कि श्यामसिंह कॉलोनी में करीब तीन माह पहले सीवरेज बिछाने वाली कंपनी की ओर से पाइप लाइन बिछाई गई थी। मानसून के सीजन से पहले सीवरेज बिछाने का कार्य पूर्ण कर तोड़ी गई सडक़ों की मरम्मत करने के लिए कंपनी प्रतिनिधियों से कहा गया था लेकिन जिस तरीके से कार्य चल रहा है उससे नहीं लगता कि सीवरेज बिछाने का 60 करोड़ रुपए का कार्य पूर्ण होगा। बिना प्लानिंग के कार्य किया जा रहा है। Hanumangarh News

सीवरेज डालते-डालते फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है। पिछले दो-तीन माह से नगर परिषद व शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है। मिट्टी से नालियां भरी जा रही हैं। शहर में जहां भी जाओ सीवरेज को लेकर शिकायत सामने आती है। पहले जिस जगह काम चल रहा है उसे पूर्ण नहीं किया जाता, दूसरी जगह सडक़ें खोद दी जाती हैं। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिना पैमाने के सीसी रोड बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गैस की पाइप लाइन डालने वाली कंपनी की ओर से भी नगर परिषद से एनओसी मांगी गई है लेकिन उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया है कि वे एनओसी नहीं देंगे। क्योंकि वे पहले ही सीवरेज बिछा रही कंपनी से परेशान हैं।

पहले वे रोड की कटिंग या उसे सही करने का पैसा जमा करवाएं। इसके बाद ही एनओसी दी जाएगी ताकि नगर परिषद अपने स्तर पर तोड़ी गई सडक़ों को सही करवा सके। सभापति ने बताया कि कंपनी उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। नगर परिषद अपने स्तर पर सडक़ों का निर्माण कर सीवरेज बिछाने वाली कंपनी से नुकसान की रिकवरी करेगी। इस मौके पर विक्रम बंसल, प्रवीण मित्तल, सुरेश गर्ग, रमेश गर्ग, रोहित गर्ग, राजेन्द्र बंसल, सुरेश बंसल, पवन बंसल, प्रवीण गोयल सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद थे। Hanumangarh News

PTET Exam Date 2024: जिले के 26 केन्द्रों पर इस दिन हो रही है पीटीईटी परीक्षा