मात्र 3 घंटे में गुम हुए मंदबुद्वि युवक को सेवादारों ने अपनों से मिलवाया

Sangaria News
मात्र 3 घंटे में गुम हुए मंदबुद्वि युवक को सेवादारों ने अपनों से मिलवाया

अपनों से मिलकर भावुक हुआ अब्दुल, छलक पड़ी आंखें

संगरिया(सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुये मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी ब्लॉक संगरिया की साध संगत ने मानसिक रूप से परेशान युवक की संभाल करते हुए मात्र 3 घंटे में उनके परिजनों का पता लगाकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सौंपा।

23 सितंबर 2024 को मिला युवक | Sangaria News

23 सितंबर को प्रात 8:30 बजे क्रांति चौक संगरिया के पास सड़क पर चलता हुआ एक विक्षिप्त युवक उम्र 30 साल के करीब, बढ़ी हुई दाढ़ी, मैले कुचेले वस्त्रों से ढका बदन,गर्मी से बेहाल सड़क पर अकेला ही बड़बड़ाता हुआ चला जा रहा था। लेकिन उस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। ऐसे में सेवादार भाई राज कुमार मलोटिया इन्सां का ध्यान जब उसकी तरफ गया तो उसने संगरिया के सेवादार भाईयों को इसकी जानकारी दी । सेवादार भाई लाल चंद इन्सां ने उसी समय वहां पहुंचकर उसके परिजनों के बारे में जानने की कोशिश की । युवक ने अपना नाम अब्दुल कादिर पुत्र मोहमद आलम निवासी नरखेड़ा मुरादाबाद उतर प्रदेश बताया।

साध संगत ने संभाल कर करवाया इलाज | Sangaria News

सेवादार भाई युवक को अपने साथ लेकर आये और उसके खाने पीने की व्यवस्था व पुलिस को सूचित करने के बाद मानवता भलाई केंद्र ले जाकर उसकी सार संभाल करते हुए उसे नहलाकर नये कपडेÞ पहनाये। कुछ समय में ही उस युवक की हालत में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिला। सेवादार भाइयों ने उसका सामान्य डाक्टरी उपचार भी शुरू किया।

कैसे मिला परिजनों का पता

मानसिक रूप से परेशान युवक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उतर प्रदेश के 85 मैंबर कमेटी सेवादार भाई रामफल इन्सां से संपर्क कर उन्हें सारी जानकारी दी गई तो उन्होंने मात्र 3 घंटे में परिजनों का पता लगाकर गुमशुदा युवक अब्दुल की घरवालों के साथ फोन पर बात करवा दी। जब वीडियो कॉल पर अब्दुल के मां बाप ने अपने गुम हुए बेटे का चेहरा देखा तो खुशी के मारे उनकी आंखें छलक आई। अपने बेटे के सकुशल होने की सूचना मिलते ही पिता मोहमद आलम अपने बेटे को ले जाने के लिए रवाना हो गया

पुलिस व साध संगत के सामने सौंपा परिजनों को

संगरिया की साध संगत ने बुधवार को युवक अब्दुल के परिजनों को संगरिया बुलाकर कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पुलिस प्रशासन व विभिन्न समितियों के जिम्मेवार भाइयों की मौजूदगी में युवक को सही सलामत परिजनो को सौंपा। युवक के परिजनो ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध संगत का लाख लाख बार धन्यवाद किया।

युवक ऐसे पहुंचा संगरिया

मुरादाबाद से लेने आये युवक के पिता मोहमद आलम ने बताया कि उसका बेटा अब्दुल 19 सितंबर 2024 को अपने घर से हरिद्वार जाने का बोलकर गया था। दिमागी रूप से परेशानी की हालत में दिल्ली से गलत ट्रेन में बैठ गया। और इस प्रकार रास्ता भटकते हुए संगरिया पहुंच गया। Sangaria News

Kali Bai Scooty Yojana 2024-25: फ्री स्कूटी लेने के जल्दी आवेदन करें!