Berlin Tree Plantation: बर्लिन में सेवादारों ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए किया यह सराहनीय कार्य

Berlin News
बर्लिन में सेवादारों ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए किया यह सराहनीय कार्य

पावन एमएसजी गुरुमंत्र महीने की खुशी में 250 पौधे लगाए

Berlin Tree Plantation: बर्लिन (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए देश विदेश में रह रही साध संगत डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इसी कड़ी में बीती 2 मार्च को पावन एमएसजी गुरुमंत्र महीने की खुशी में बर्लिन (जर्मन) निवासी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार रमेश इन्सां, रितु इन्सां, किन्जा इन्सां, अमन इन्सां, सुखरीत इन्सां और आयान इन्सां ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए शोनोव (बर्लिन) में 250 पौधे लगाए गए। जिसमें से 36 पौधे रमेश इन्सां के पारिवारिक मेंबरों की ओर से लगाए हैं। रमेश इन्सां ने बताया कि उन्होंने यह पौधे पूज्य गुरु जी की ओर से दी जा रही समाज भलाई की शिक्षाओं से प्रेरित होकर ही लगाए हैं ताकि पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके। Berlin News

Annual Sports Competition: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले