जीटी रोड़ पर भिड़े दर्जनों वाहन

  • हादसे का कारण बनी धुंध

KurukShetra/Shahbad, Sach Kahoon Bureau: क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से पड़ रही धुंध ने सड़क पर कहर मचाना शुरू कर दिया है। वीरवार को भी धुंध के कारण शाहाबाद-पिपली जीटी रोड पर करीब 3 बसें व 10 कारों की आपसी भिडंत हो गई, जिस कारण करीब 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए लाया गया। धुंध के कारण वाहनों की स्पीड कम थी सौभाग्वश जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हादसे का शिकार हुए जिन्हें एयरपोर्ट या अन्य जरूरी कार्यों के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ पहुंचना था। जानकारी के मुताबिक, वीरवार को सुबह साढ़े 6 बजे त्यौड़ा थेह पर जीटी रोड पर जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिस कारण उसके पीछे हरियाणा रोडवेज की 2 बसें, सीटीयू की एक बस, एक प्राइवेट बस तथा उसके पीछे करीब 11 कारें टकराती चली गई। धुंध के कारण पहले ही सड़क जाम थी, लेकिन हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हैल्पर्स की टीम प्रधान तिलक राज अग्रवाल के नेतृत्व में एंबूलैंस में मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की व्यवस्था। घायलों में घायलों में विकास कुमार, दिनेश कुमार निवासी दिल्ली, जगमोहन सिंह, गुरजीत कौर ढिल्लो, संजीत कौर ढिल्लो, गुरदयाल सिंह, राहुल कुमार व पत्नी सुमन बाला जोकि क्रिया में भाग लेने के लिए दिल्ली से रोपड़ जा रहे थे। इसी तरह भीम सिंह, मुन्ना कुमार, अरविन्द कुमार, सुधीर कुमार, दीपन कुमार तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं। इसमें विकास कुमार जोकि पटियाला यूनिवर्सिटी कर रहा है जिसे जोकि प्रमाण-पत्र व अन्य दस्तावेजों के लिए दिल्ली जा रहा था। वहीं सुबह 6 बजे गांव धंतौड़ी के पास भी बस की टक्कर के कारण 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिनके चालकों को छुट-पुट चोटें आई और वह गंतव्य पर रवाना हो गए।