सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे राहुल सहित कई नेता हिरासत में

CBI Headquarters

प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा और जनता दल (यू) के पूर्व नेता शरद यादव भी मौजूद | CBI Headquarters

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में यहां सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कांर्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुए धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठे रहे और उसके बाद गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पार्टी नेता दीपेन्द्र हुड्डा, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी महासचिव अशोक गहलोत और प्रमोद तिवारी सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राफेल घोटाले में जेल जाने के डर से सीबीआई पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘देश का चौकीदार सीबीआई, चुनाव आयोग, लोकसभा और विधानसभाओं सहित सभी संस्थाओं पर आक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल सरकार की इस अवैधानिक कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे। इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा और जनता दल (यू) के पूर्व नेता शरद यादव भी मौजूद थे

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।