Jobs News: सरकारी नौकरियों में शहरी युवाओं पर भारी पड़े ग्रामीण युवा

Hisar News
Hisar News: सरकारी नौकरियों में शहरी युवाओं पर भारी पड़े ग्रामीण युवा

सरकारी नौकरी पाने वालों में 76 फीसदी युवा हैं ग्रामीण

  • 13 फीसदी युवाओं ने अपने स्कूलों में पढ़ा था हरियाणा सामान्य ज्ञान | Hisar News
  • हरियाणवी सामान्य ज्ञान होना ग्रामीण युवाओं के लिए बना वरदान

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Jobs News: हरियाणा प्रदेश में सी एवं डी ग्रुप की सरकारी नौकरियों में ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शहरियों पर भारी पड़े हैं। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के एक सर्वे से सामने आया है कि विगत पांच वर्षें में सरकारी द्रारा विज्ञापित नौकरियों में से 76 फीसदी ग्रामीण युवाओं को मिली है। हरियाणा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में 20 से 25 फीसदी हरियाणा सामान्य ज्ञान बतौर सिलेबस शामिल होने से ग्रामीण युवाओं को इसका खासा लाभ मिला है। इससे भी बड़ी बात यह है कि चयनित ग्रामीण युवाओं के मध्य हुए इस सर्वें से सामने आया है कि उनके स्कूल में किसी न किसी रुप में हरियाणा सामान्य ज्ञान पढ़ाया गया। Hisar News

जिसका लाभ उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में मिला। सरकारी नौकरियों में चयनित युवाओं में से 87 फीसदी युवाओं ने कहा कि उन्हें अपनी प्राईमरी कक्षाओं से हरियाणा प्रदेश की सामान्य ज्ञान से पढ़ने या प्रत्यक रुप से जुड़ाव होने का लाभ मिला। इसमें से 50 फीसदी ने माना की उनके बुर्जगों से भी उन्हें हरियाणवी संस्कृति का ज्ञान मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के13 फीसदी युवा ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल में बतौर सिलेबस हरियाणा सामान्य ज्ञान भी पढ़ा है। इसमें बड़ी बात यह है कि शहर के चयनित 24 युवाओं ने आधे से अधिक युवाओं ने अलग-अलग स्थानों पर कोचिंग लेकर नौकरियों में अपना स्थान पक्का किया है। बड़ी बात यह है कि गांव में चयनित 38 फीसदी युवाओं ने सरकारी नौकरी की अपने स्तर पर तैयारी की हैं। उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान की कोई मदद नही ली।

लाइब्रेरी बनी वरदान | Hisar News

इस सर्वे के दौरान सामने आया कि कुल चयनित युवाओं में से 57 फीसदी युवाओं ने लाइब्रेरी की मदद ली है। दूर दराज के गांव में जहां 81 प्रतिशत युवाओं ने लाइब्रेरी की मदद ली है, वहीं शहरों में ई- लाइब्रेरी युवाओं के लिए वरदान साबित हुई है। सर्वाधिक चयन देने वाले युवाओं की स्वयं सेवी संस्थाओं व अध्यापकों एवं स्कूलों ने भी अपने-अपने स्तर पर सहयोग दिया है।

स्कूलों में पढ़ेंगे हरियाणा सामान्य ज्ञान

राह ग्रुप फाउंडेशन के सर्वे से सामने आया कि वर्ष 2025 से प्रदेश के 21 से 23 फीसदी स्कूलों में हरियाणा सामान्य ज्ञान को बतौर सिलेबस शामिल किया जाएगा। सर्वें से सामने आया कि अंधिकांश स्कूल संचालक यह मानते हैं कि सरकारी नौकरियों पानी में हरियाणा सामान्य ज्ञान सहयोगी साबित हो रहा है। इसमें बड़ी बात यह है कि कल तक हरियाणवीं भाषा या हिन्दी को दूसरे दर्जें पर रखने वाले छह फीसदी स्कूलों में भी हरियाणा सामान्य ज्ञान को अपने पाठय क्रम में शामिल कर रहें हैं। Hisar News

सर्वाधिक चयन देने वाले गांव

हरियाणा में सी और डी ग्रुप स्तर की सरकारी नौकरियों में सर्वाधिक सिलेक्शन देने वाले गांवों/ क्षेत्रों में सतनाली-महेंद्रगढ़, पाई-कैथल, चांग-भिवानी, भूना-फतेहाबाद, दूबलधन-झज्जर, गोरखपुर-फतेहाबाद, पाबड़ा- हिसार, बरवाला-हिसार, दनौदा-जींद, डीग-कैथल, धनाना -दिनोद-भिवानी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:– Namo Bharat Train: मोदी ने नमो भारत ट्रेन का किया सफर, मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल प्रणाली से जुड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here