विभाग ने जारी किया आखिरी नोटिस, अब नहीं भरा फॉर्म तो पोर्टल होगा सस्पेंड!
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला के 75 निजी स्कूलों ने विभाग का सहयोग न करते हुए यू डाइज का फॉर्म नहीं भरा है। जिसके चलते जिला के निजी स्कूल के मनमानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO SIRSA) ने सातों खंडों के बीईओ को नोटिस जारी किया है। जिसमें बीईओ से जवाब मांगा गया है कि फॉर्म न भरने वाले निजी स्कूलों पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की है। जिला में कुल 1172 स्कूल हैं। जिसमें से 75 स्कूल ऐसे है जिन्होंने यू डाइज का फॉर्म नहीं भरा है। वहीं इसमें से 40 स्कूल ऐसे है जिसने पोर्टल को खोलकर तक नहीं देखा। वहीं 35 स्कूलों ने विभाग को गुमराह करते हुए गलत जानकारी दी है। District Educational Officer
पहले भी दो बार जारी किया जा चुका है नोटिस | (District Educational Officer)
जिला शिक्षा विभाग के प्रोग्रामर नीरज मक्कड़ ने बताया कि विभाग की तरफ से जिला के 7 खंडों के बीईओ को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। 12 तारीख को फॉर्म भरने का अंतिम दिन था। जिसके बाद विभाग द्वारा निजी स्कूलों को बार-बार ईमेल, फोन व व्हाटस एप के माध्यम से सूचना दी गई है। वहीं इसके बाद 15 जून को विभाग ने एक बार फिर से नोटिस जारी कर सबको फॉर्म भरने के लिए कहा, लेकिन अब तक 75 निजी स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है।
वहीं पहले जारी किए गए नोटिस में विभाग ने बीईओ को कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। लेकिन बीईओ ने अभी तक किसी भी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते विभाग ने बीईओ को स्कूलों पर कार्रवाई क्यों नहीं की, इसका कारण पूछा गया है। District Educational Officer
यू डाइज से स्पोर्ट्स ग्रांट व कंपोजिट ग्रांट की राशि स्वीकृत होती है
जिले के सभी स्कूल संचालकों को यू-डाइस में ये डिटेल भरनी होती है। इसमें स्कूलों में छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, छात्रों की कैटेगरी वाइज संख्या, स्कूल में पानी, टॉयलेट, खेल मैदान, पेयजल, बाउंड्रीवाल आदि जानकारी शामिल है। इसके आधार पर ही केंद्र सरकार की ओर से स्पोटर्स ग्रांट, कंपोजिट ग्रांट व अन्य ग्रांट की राशि स्वीकृत की जाती है। जरूरत के आधार पर सरकारी स्कूलों में संसाधन मुहैया कराए जाने को लेकर बजट में राशि स्वीकृत की जाती है। देश में शिक्षा विभाग की योजनाओं को बनाने में ये डेटा बेहद उपयोगी रहता है।
75 स्कूलों ने सत्र 2023-24 का यू डाइज का फॉर्म नहीं भरा है। जिसके चलते विभाग ने जिला के सातों खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बीईओ को निजी स्कूलों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
– आत्मप्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
यू डाइज फॉर्म सभी स्कूलों को भरना जरूरी होता है। इस फॉर्म के जरिए ही स्कूलों को ग्रांट व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। अगर इस नोटिस के बाद भी निजी स्कूल फॉर्म में जानकारी नहीं भरता है तो सभी निजी स्कूलों का यू-डाइज व एमआईएस पोर्टल सस्पेंड कर दिया जाएगा।
– सहीराम चाहर, डीपीसी, समग्र शिक्षा अभियान, सरसा।
यह भी पढ़ें:– Biggest Day Of The Year: 21 जून को नहीं नजर आएगी परछाई, आखिर 21 June ही क्यों होता है साल का सबसे बड़ा दिन