Indian Railways: छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से 75 जोड़ी चलेगी विशेष ट्रेन

Bihar News
Samastipur News: छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से 75 जोड़ी चलेगी विशेष ट्रेन

समस्तीपुर (एजेंसी)। Samastipur News: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में छठ पूजा के बाद यात्रियों के वापसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रविवार को यहां न्यूज एजेंसी “यूनीवार्ता” से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार का प्रमुख महापर्व छठ है। उन्होंने बताया कि छठ के बाद खासकर उत्तर बिहार से अपने कार्यस्थल पर लौटने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है। इसी के मद्वेनजर भीड़ प्रबंधन के लिए रेल प्रशासन द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं। Bihar News

उन्होंने बताया कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर, दरभंगा एवं सहरसा सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली एवं अमृतसर समेत विभिन्न स्थानों के लिए 75 जोड़ी स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इन स्टेशनों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रेल अधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। Bihar News

यह भी पढ़ें:– Haryanvi Culture: जर्मनी डेलिगेशन ने किए हरियाणवी संस्कृति के दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here