17 लोगों ने थामा भाजपा का दामन, अनूपगढ़ के पूर्व विधायक पवन दुग्गल भी शामिल

Jaipur News
अनूपगढ़ के पूर्व विधायक पवन दुग्गल बीजेपी में शामिल

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों में रूठों को मनाने और नए सदस्यों को पार्टी में ज्वॉइन कराने का सिलसिल शुरू हो गया है। भाजपा में 17 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें कई लोग पार्टी से रूठे लोग थे तो कई पहली बार पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई है। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, समाजसेवी और पार्टियों के लोग शामिल हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक वासुदेव देवनानी ने नए सदस्यों को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया। Jaipur News

ये लोग हुए शामिल | Jaipur News

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भैरासिंह शेखावत सरकार में गृहमंत्री व छह बार विधायक रहे बाबू सम्पतराम के पुत्र व रिटायर आईपीएस जसवंत सम्पतराम, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीडी कुमावत, सेवानिवृत अतिरिक्त आयुक्त स्टेट जीएसटी दिनेश रंगा, 2004 में भाजपा से ही सांसद रहे धनसिंह रावत बांसवाड़ा, भारतीय रावणा राजपूत समाज सेवा संस्थान में महिला प्रदेशाध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, माकपा से श्रीगंगानगर जिला परिषद सदस्य और रावला से पंचायत समिति सदस्य रहे विष्णु भांभू, राजाखेड़ा जिला धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे विवेक सिंह बोहरा, अनूपगढ़ की पूर्व प्रधान व माकपा सदस्य रानी दुग्गल, बसपा पार्टी से अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी रिंकी वर्मा, पूर्व आईएएस सत्यपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य आयकर आयुक्त केआर मेघवाल, सिकराय से बसपा पार्टी से चुनाव लड़ चुके लल्लूराम बैरवा, राजाखेड़ा से भाजपा विधायक रहे रविंद्र सिंह बोहरा तथा में श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ सीट से माकपा विधायक रहे पवन दुग्ग्ल ने भाजपा की सदस्यता ली।

समारोह के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नए कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि सभी को कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ लड़ना है। इन नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कुशासन व जंगलराज से तंग आकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रहित की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है। इस मौके पर पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान बीजेपी का परिवार और बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी की लहर चल रही है। भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने सच बात कहने पर मंत्री को बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Flood: हनुमानगढ़ में घग्गर के पानी लेकर रेड अलर्ट, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने संभाला …