अफगानिस्तान सैन्य शिविर में आतंकवादी हमले में सात जवानों की मौत

Terrorist attacks

रक्षा मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की (Terrorist attacks)

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में मंगलवार को तालिबानी (Terrorist attacks) आतंकवादियों के हमले में सात जवानों की मौत हो गई और छह अन्य जवान घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया कि हमले में अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) के सात जवान की मौत हो गयी। इसमें कहा गया है ‘बल्ख जिले के दाव्लत अबद के खिली गुली इलाके में अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के संयुक्त सैन्य बेस पर आतंकवादियों ने हमला किया।

घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

  • इस हमले में सेना के तीन जवान और देश के राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी एनडीएस के तीन कर्मी घायल हो गए थे।
  •  प्रांत के उत्तरपश्चिमी हिस्से में आतंकवादी हमले में 10 जवानों की मौत हो गयी है
  •  अन्य तीन घायल हो गए है।
  • रक्षा मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है
  •  घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
  • मंत्रालय ने अपने बयान में हमलावरों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है
  • लेकिन प्रांतीय अधिकारियों ने बताया सैन्य शिविर में वाहनों और मोटरसाइकिलों से आए कई आतंकवादी भी मारे गए है और कुछ घायल हुए हैं।
  • कुंदुज प्रांत में सोमवार को तालिबानी आतंकवादी हमले में एक अमेरिकी जवान कीे मौत हो गयी थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।