फेल आने पर होगी विभागीय कार्रवाई: गगनदीप कौर | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार एंव फूड एवं ड्रग कमीशनर अभिनव त्रिखा के आदेशों पर राज्य भर में वीरवार को सिल्वर ड्राईव चलाई गई, जिसके तहत जिला फाजिल्का में सहायक कमिशनर मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों के आदेशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला अधिकारी गगनदीप कौर द्वारा फाजिल्का, अबोहर व अरनीवाला में मिठाईयों की दुकानों पर 7 सैंपल लिए गए। Abohar News
जिला अधिकारी गगनदीप कौर ने बताया कि आज विभागीय आदेशों पर मिठाईयों की दुकानों से उन मिठाई के सैंपल लिए गए हैं, जिन पर चांदी का वर्क लगाया जाता है। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर कोई सैंपल फैल पाया गया तो दुकानदार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक बड़ी दुकानों पर मिठाईयों की सजावट के लिए सिलवर वर्क यूज होता है, लेकिन कुछ दुकानदार घटिया क्वालिटी का वर्क लगाकर बेचते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिल्वर ड्राईव का आयोजन किया गया है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– अबोहर ब्लॉक-2 के प्राइमरी स्कूल खेलों में बच्चों ने दिखाया दमखम