Nohar News: मुख्य आरोपी सहित सात राउंडअप, मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम

Telangana Murder Case
Telangana Murder Case: महिला ने पति की हत्या कर 800 किमी दूर जाकर किया ये काम! फिर भी गिरफ्तार

Nohar News: ढाणी लाल खां में गोली मारकर युवक की हत्या करने से जुड़ा मामला

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फेफाना थाना क्षेत्र के गांव ढाणी लाल खां (Dhani Lal Khan murder case) में गोली मारकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सात आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी सहित नियाज खां भी शामिल है। पुलिस राउंडअप किए गए सातों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। उधर, नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी कक्ष में रखे मृतक मानसिंह सहू (32) पुत्र मदनलाल के शव का वारदात के दूसरे दिन सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। Hanumangarh News

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में गांव ढाणी लाल खां में मृतक युवक मानसिंह सहू के शव का अंतिम संस्कार हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सोमवार को भी नोहर में रहकर मामले पर नजर बनाए रखी। इससे पहले इस वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को नोहर सीएचसी के सामने साहवा बाइपास हाइवे पर जाम लगा दिया था। दिनभर वार्ताओं का दौर चला।

पुलिस प्रशासन ने 72 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया

आखिरकार रात्रि को नोहर एसडीएम कार्यालय में जिला कलक्टर कानाराम व पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान की मौजूदगी में हुई वार्ता में सहमति बनी। वार्ता में पुलिस प्रशासन ने 72 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अन्य मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाने व सरकार स्तर पर निर्णय होने के बाद आगामी करवाई करने को आश्वस्त किया। वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने करीब 12 घंटे तक रहा जाम खोल दिया। वार्ता में परिजनों व ग्रामीणों के अलावा धर्मगुरु व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।

गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब आठ बजे ढाणी लाल खां निवासी मानसिंह सहू, अपने पिता मदनलाल, भाई संजीव, पड़ोसी मदनलाल सहारण, श्रीराम, मांगीलाल पुत्र भादरराम, ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम, राकेश पुत्र ओमप्रकाश जाट, देवीलाल पुत्र बुलाकीराम वगैरा के साथ घर के आगे बनी चौकी पर रखी चारपाई पर बैठा था। तभी नियाज खां वगैरा बोलेरो कैंपर व अन्य वाहनों में सवार होकर आए। बोलेरो कैंपर में सवार नियाज खां ने दो नाली बंदूक से मानसिंह सहू पर पहला फायर किया जो उसके सिर में लगा। दूसरा फायर मानसिंह सहू के पिता मदनलाल पर किया जो मदनलाल के कान के पास से होते हुए चमड़ी को चिरते हुए निकल गया। Hanumangarh News

तीसरा फायर मांगीलाल के बाएं हाथ के बुकिया पर लगा

तीसरा फायर मांगीलाल के बाएं हाथ के बुकिया पर लगा जबकि शरीर पर छर्रे लगे। संजीव ने छुड़ाने की कोशिश की तो संजीव के दाएं हाथ के अंगूठा पर एक जने ने लाठी से वार कर दिया। आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर यह हवाई फायर करते हुए वहां से भाग गए। मानसिंह सहू, मदनलाल, मांगीलाल व संजीव को नोहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सक ने मानसिंह सहू को मृत घोषित कर दिया जबकि मदनलाल, मांगीलाल व संजीव को हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शनिवार रात्रि को जागरण के दौरान हुए मामूली झगड़े को लेकर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। यह बात भी सामने आई है कि मृतक मानसिंह सहू व आरोपी नियाज खां का पूर्व में भी कई बार आपस में झगड़ा हो चुका था। दोनों के खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं। Hanumangarh News

 Lakhpati Didi Sammelan: इस जिले में बनेंगी 25813 लखपति दीदी! जानें क्या है स्कीम?