पटियाला में बरामद हुए सात रॉकेट लांचर बम, फैली दहशत

Patiala News
Patiala News: पटियाला में बरामद हुए सात रॉकेट लांचर बम, फैली दहशत

कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी, जांच जारी: एसएसपी

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला के राजपुरा रोड पर एक खाली जगह पर सोमवार को रॉकेट लांचर बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इन रॉकेट लांचर बमों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार राजपुरा रोड पर स्थित आत्मा राम कुमार सभा स्कूल के ग्राऊंड नजदीक किसी राहगीर ने यह रॉकेट लांचर बमों को देखा, जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंचे व उन्होंने इन 7 रॉकेट लांचर बमों को ई-रिक्शा के माध्यम से अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंधी संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है व बम निरोधक दस्ता ही इसकी जांच करेगा। इस दौरान पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि यह रॉकेट लांचर बमों में किसी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं था। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि नजदीक कम्बाड़ की दुकानें हैं व किसी कबाड़ी ने इसे खरीदा हो व उसके बाद यहां फैंक दिया गया हो। एसएसपी ने बताया कि इस संबंधी जांच की जा रही है व सेना के अधिकारियों को भी सूूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि यह कहां व किसके द्वारा यहां फैंके गए हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है व पुलिस मामले की जांच कर रही है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– PRTC New Buses: अब सफर होगा आसान, पीआरटीसी के बेड़े में शामिल हुई आठ नई बसें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here