पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में लगाए गए हैं 7 पुलिस नाके व 5 एसएसटी टीमें
- डीसी डॉ. विवेक भारती, एसपी राजेश कालिया ने पटियाला रेंज के डीआईजी व संगरूर के एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से की समीक्षा बैठक | Kaithal News
कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Haryana Election: विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा अवैध नशीले पदार्थों की आवाजाही पर नजर रखने व कानून व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती व एसपी राजेश कालिया ने पटियाला रेंज के डीआईजी, संगरूर के एसएसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से बैठक की और किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। Kaithal News
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में कुल 38 पोलिंग बूथ लगते हैं। अंतर्राज्यीय सीमा से लगते क्षेत्रों में 7 स्थाई पुलिस नाके लगाए गए हैं, जो निरंतर वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ 5 स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जो निरंतर क्षेत्र का दौरा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून की उल्लंघना नहीं करनी दी जाएगी। Kaithal News
एसपी राजेश कालिया ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं। सीमा पर नियमित नजर रखी जा रही है। पैट्रोलिंग टीमें क्षेत्रों का निरंतर दौरा कर रही है। इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, कुलदीप, डीआईओ दीपक खुराना, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष आदि मौजूद रहे।
पंजाब सीमा में निरंतर चल रही पैट्रोलिंग | Kaithal News
वीडियो कांफ्रैंस समीक्षा बैठक के दौरान पंजाब के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जो भी इंतजाम पंजाब सीमा में किए जाने है, वह सभी दुरूस्त होंगे। इसके साथ-साथ जो भी कार्य आपसी सहयोग के होंगे, उन्हें पूरा करवाया जाएगा। पंजाब सीमा में निरंतर पैट्रोलिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर चैकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी जाती है तो उसकी संबंधित डिस्टलरी की जानकारी सांझा करें, ताकि नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
यह भी पढ़ें:– जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले, मानवता की सेवा को बनाया अपना मकसदः कादियान