जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढता जा रहा है और आज सुबह 182 नये मामले सामने आये, जिससे कोरोना स्रंक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार 809 हो गई वहीं सात लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 372 पहुंच गया। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 63 मामलें धौलपुर में सामने आये हैं। इसी तरह जयपुर 53, भ्रतपुर में 23, कोटा 10, नागौर एवं सीकर में पांच-पांच, दौसा एवं झालावाड़ में चार-चार, झुंझुंनूं में तीन-तीन, बूंदी, डूंगरपुर,बारां एवं राजसमंद में दो-दो तथा उदयपुर में एक नया मामला सामने आया।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3059, भरतपुर में 1399, उदयपुर में 664, नागौर 606, कोटा 575, धौलपुर 531, सीकर 482, डूंगरपुर 417, दौसा 117, बारां 64, बूंदी 12, झालावाड़ 374, झुंझुनूं 321, राजसमंद 217 एवं सवाईमाधोपरु 89 हो गई। राज्य में कोरोना से सात और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 372 पहुंच गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।