Baghpat Accident: बागपत में मचान ढहने से सात लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Baghpat Accident: बागपत में मचान ढहने से सात लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Baghpat Accident: बागपत, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के बागपत में आज मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मचान ढहने से 7 लोग मौत के मुंह में चले गए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। Baghpat Accident

रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह ये हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ। एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मानस्तम्भ परिसर में बल्लियों से बना मचान ढह गया। इस घटना में करीब 50 से अधिक श्रद्धालु इसके नीचे दब गए, जिनमें 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। Baghpat Accident

बीकानेर रेल मंडल पर हर्षोल्लास से मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस, मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. आशीष कुमार ने किय…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here