कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Fraud: पानीपत के एक परिवार ने कैथल के रहने वाले युवक से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक कोई और नहीं बल्कि आरोपियों का होने वाला दामाद है जिसे शादी से पहले ही ठग लिया गया। Kaithal News
पुलिस को दी शिकायत में फ्रेंड्स कॉलोनी कैथल के रहने वाले महावीर ने बताया कि उसने अपने बेटे अंकित का रिश्ता 6 फरवरी को विराट नगर पानीपत में रहने वाले एक परिवार में किया था। रिश्ता जुड़ने के कुछ दिन बाद ही आरोपी विकास का फोन आया कि हम आपके बेटे यानी हमारे होने वाले दामाद को आर पी एफ में लगवा देंगे। हमने भी हां कर दी और फॉर्म फीस के नाम पर 8 फरवरी को 9 हजार रुपए आरोपी ने हमसे ले लिए। Kaithal News
महावीर ने बताया कि आरोपी 24 फरवरी को हमारे घर आए और नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपए नगद ले गए। जिनके फोटो और रिकॉर्डिंग हमारे पास है। उसके करीब एक सप्ताह बाद आरोपीगण का प् फोन आया कि आपके बेटे अंकित का ज्वाईनिंग लैटर आने वाला है आप हमें बकाया 4 लाख रुपए भी दे दो। उसके बाद हमने वो राशि भी दे दी। इस तरह कुल 7 लाख 9 हजार हमने आरोपियों को से दिए।
करीब 2 माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक चुका है ना तो आरोपीयो ने ना तो मेरे बेटे का ज्वाईनिंग लैटर दिलवाया है और ना ही उसके द्वारा दिए ग्येबर वापिस किए है। उल्टा 3 लाख रुपए और मांग रहे है। अब आरोपी हमे धमकीया भी देते है कि यदि हमसे पैसे वापिस मांगे तो हम रिश्ता तोड देंगे। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– भारत में 0.23 मिलियन हेक्टेयर में संरक्षित खेती : कुलपति