बठिंडा : वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे सात लाख

fraud

विदेश जाने का फितूर: राजस्थान के सूरतगढ़ में फ्रूट व्यापारी है आरोपी, अपनी पत्नी को ट्रेवल एजेंट बताकर ठगी को दिया अंजाम | Fraud

  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। राजस्थान के सूरतगढ़ वासी एक फ्रूट व्यापारी ने बठिंडा जिले के गांव महाराज पत्ती मल निवासी एक व्यक्ति के बेटे को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा देकर सात लाख रुपये की (Fraud) ठगी की है। आरोपित ने अपनी पत्नी को ट्रेवल एजेंट बताकर पीड़ित व्यक्ति को अपने झांसे में लिया और उसे पैसे लेकर न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही पीड़ित व्यक्ति के पैसे वापस किए। पुलिस को शिकायत देकर कुलवीर सिंह निवासी महाराज पत्ती मल तहसील फूल जिला बठिंडा ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था।

इस दौरान उनके ही गांव की रहने वाले हर्शदीप सिंह ने उसकी मुलाकात आरोपित राजेश कुमार सोनी (सैनी फ्रूट कंपनी) सूरतगढ़ राजस्थान के साथ करवाई, जोकि आलू का व्यापार करता है। आरोपित राजेश ने उसे झांसा दिया कि उसकी पत्नी लोगों को विदेश भेजने का काम करती है और वह कनाडा का वर्क परमिट लगाकर नौजवानों को विदेश भेज चुकी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने आरोपित राजेश के झांसे में आकर अपने बेटे मनिंदरजीत सिंह को कनाडा भेजने के लिए बातचीत की। इसके बाद आरोपित ने अपनी पत्नी के साथ उसकी फोन पर बातचीत करवा दी और उसने झांसा दिया कि वह नौजवानों को एक नंबर में विदेश भेजने का काम करता है।

तीन किश्तों में दिए थे सात लाख रुपये| Fraud

  • शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित के झांसे में आकर अपने बेटे को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के लिए बीस लाख रुपये में बात तय कर ली।
  • इसके बाद आरोपित राजेश सैनी ने कहा कि वह सात लाख रुपये एडवांस दे दो।
  •  वह जल्द उनके बेटे को कनाडा भेजने की प्रकिया शुरू कर सके।
  • जिसके बाद उन्होंने आरोपितों को तीन किश्तों में सात लाख रुपये दे दिए।
  • इसमें एक लाख रुपये जुलाई 2016 बठिंडा कचहरी में दिए।
  • जबकि एक लाख रुपये 23 जुलाई को उसके बेटे मनजिंदर सिंह ने अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए।
  • पांच लाख रुपये 26 दिसंबर 2016 को अपने खाते के जरिए आरोपित राजेश सैनी के सैनी फ्रूट अकाउंट नाम के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
  • करीब सात लाख रुपये लेने के बाद आरोपित ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और नहीं उनके पैसे वापस किए।
  • करीब दो साल बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत 15 फरवरी 2018 को एसएसपी बठिंडा को दी।

पड़ताल में आरोप सही पाए गए | Fraud

एसएसपी ने मामले की पड़ताल डीएसपी सिटी टू और ईओ विग को सौंप दी। ईओ विंग ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत की पड़ताल करने के बाद आरोपित राजेश कुमार सैनी के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी करने के आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर ईओ विग ने मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी देने का मामला दर्ज करने की सिफारिश की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने ईओ विंग की पड़ताल रिपोर्ट व सिफारिश को आधार बनाते हुए आरोपित राजेश सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।