Road Accident: बस-ट्रक की टक्कर में सात घायल, चार की हालत गंभीर

Kairana News
Road Accident: ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरा ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति, मौत

कैथल जा रही थी बस, ड्राईवर की दोनों टांगें टूटी | Samana News

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Samana News: समाना-कैथल सड़क पर गांव बदनपुर नजदीक रेत से भरे ट्रक-ट्राला व सरकारी बस के बीच टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल समाना ले जाया गया। मामले के जांच अधिकारी सदर पुलिस के एएसआई निशान सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे 15 सवारियों सहित संगरूर डिपो की एक बस भवानीगढ़ से समाना के रास्ते कैथल जा रही थी।

जब समाना से पांच किलोमीटर दूर गांव बदनपुर नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक-ट्राला से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए व बस को भारी नुकसान पहुंचा। घायलों में बस ड्राइवर बलजीत सिंह की दोनों टांगें टूट गई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। वहीं कंडक्टर हरविन्द्र सिंह व एक अन्य इन्द्रजीत सिंह निवासी समाना की हालत को गंभीर देखते हुए पटियाला रेफर कर दिया।

हमले में घायल हुए लोगों में हरियाणा के फतेहपुर पुंडरी निवासी वैद भूषण का पुत्र राकेश कुमार, परमजीत कौर पत्नी राकेश कुमार, बलवंत सिंह पुत्र सरूप सिंह और सरूप सिंह पुत्र मामन सिंह निवासी बासी गांव मवीकलां शामिल हैं।शामिल हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक-ट्राला को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि ट्रक चालक को काबू कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Samana News

यह भी पढ़ें:– रोड शो के बहाने राजा वडिंग का शक्ति प्रदर्शन, जनता परेशान