750 स्कूल लाईब्रेरियन संगठन ने निकाला रोष मार्च

Sangrur News
Sangrur News: 750 स्कूल लाईब्रेरियन संगठन ने निकाला रोष मार्च

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: 750 सकूल लाईब्रेरियन संगठन पंजाब द्वारा शिक्षा मंत्री के घर समक्ष रोष मार्च निकाला। इस दौरान लाईब्रेरियन संगठन ने अपनी मांगें जिनमें तबादलों का अवसर देना, बनता पे-स्केल बहाल करवाना, लाईब्रेरियन की योग्यता व तरक्की का स्तर निश्चित करना, के मद्देनजर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के गांव गंभीरपुर में रोष प्रदर्शन करते प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन के आह्वान पर काफी भारी तादाद में लाईब्रेरियन साथी इस रोष मार्च में शामिल हुए। गांव ढेर से रोष मार्च निकालते लाईब्रेरियन संगठनों के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर पहुंचे। Sangrur News

इस दौरान प्रशासन ने शिक्षा मंत्री के साथ 27 सितम्बर को अपनी मांगों को लेकर लिखित मीटिंग का पत्र तहसीलदार (आनन्दपुर साहब) के द्वारा यूनियन को सौंपा व भरोसा दिलाते कहा कि तबादलों संबंधी संबंधित विभाग से बात कर जल्द ही पोर्टल खुलवाया जाएगा। इस मौके स्कूल लाईब्रेरियन के नेता राजेन्द्र सिंह तूर ने कहा कि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके स्कूल लाईब्रेरियन यूनियन ने बड़ी संख्या में शिरकत की व डैमोक्रैटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) द्वारा राज्य प्रधान विक्रम देव सिंह, राज्य संयुक्त सचिव मुकेश कुमार, जिला प्रधान रूपनगर ज्ञान चन्द, 4161 मास्टर काडर यूनियन के राज्य नेता बलकार मघाणिया, डीटीएफ होशियारपुर के नेता सतपाल कलेर, दीवान चन्द व अन्य मौजूद थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– बारिश के बाद सड़कों की हालत दयनीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here