किसानों को सब्सिडी पर सौंपी सरफेस सीडर मशीनें, इन मशीनों से ही होगी गेहूं की बिजाई
- ल्ल 200 से अधिक सरफेस सीडर मुहैया करवाएं जाएंगे: डीसी | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला (Patiala) जिले की 7 ग्राम पंचायतों ने ठान लिया है कि वह अपने गांवों में पराली नहीं जलाने देंगी, इसलिए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग और कृषि विभाग के प्रयासों से इन पंचायतों ने सब्सिडी पर सरफेस सीडर खरीदे हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी यह प्रबंध यकीनी बना लिए हैं कि 200 से अधिक सहकारी सभाओं में सरफेस सीडर पहुंचाए जाएं। Patiala News
शुक्रवार को पटियाला के ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी के दफ्तर से यह सरफेस सीडर पंचायतोंं को सौंपने मौके डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने मूंड खेड़ा, धनौरी कलां, दुद्धड़, खेड़ी मानियां, मवी सप्पां, तरौड़ा कलां व मद्दो माजरा गांवों के सरपंचों व अन्य गांववासियों को बधाई देते कहा कि यह प्रगतिशील सोच वाले सरपंच और ग्रामीण अन्य पंचायतों के लिए भी प्रेरणास्राते बने हैं। उनके साथ एडीसी देहाती विकास अनुप्रिता जौहल भी मौजूद थे।
इस मौके जिला विकास व पंचायत अधिकारी अमनदीप कौर, बीडीपीओ सुखविन्दर सिंह टिवाणा, कृषि विकास अधिकारी जसपिन्दर कौर, गुरमुख सिंह, हरमिन्दर सिंह, अमरीक सिंह सहित गांव मूंड खेड़ा से सरपंच गुरजीत कौर, धरमेड़ी से सरपंच रणजीत कौर, दुद्धड़ से सरपंच जसपाल कौर, खेड़ी मानियां से सरपंच सरबजीत कौर, मवी सप्पां से सरपंच कृष्ण सिंह, तरौड़ा कलां से सरपंच जगविन्दर सिंह व मद्दो माजरा से सरपंच मनप्रीत कौर भी मौजूद थे।
पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी ने ईजाद की है सरफेस सीडर मशीन | Patiala News
साक्षी साहनी ने बताया कि सरफेस सीडर, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा ईजाद की गई ऐसी मशीन है, जिससे पराली को जलाए बिना सीधे ही एसएमएस लगी कम्बाईन से कटे धान के खेत में गेहूं की बिजाई की जा सकती है। इसमें कटर-कम-सपरैडर व बिजाई का ड्रिल लगा होता है और यह एक घंटे में डेढ एकड़ जमीन में छोटे-ट्रैक्टर के साथ भी बिजाई कर सकता है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सरकारी सब्सिडी पर सरफेस सीडर लेने वाली ग्राम पंचायतों को 6 फुट का सीडर 64 हजार की सब्सिडी से केवल 42 हजार रुपये का पड़ता है। इस मशीन का पंचायतों द्वारा छोटे व सीमांत किसानोंं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा 14 हजार क्विंटल गेहूं के बीज भी सब्सिडी पर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बाकी पंचायतों को भी यह सरफेस सीडर खरीदने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें:– नई आबादी में चोरों का आंतक, दो दुकानों पर बोला धावा