मथुरा में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों समेत सात मरे

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंकर की चपेट में आने से कार सवार एक परिवार के छह सदस्यों समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे माइलस्टोन 68 के पास यह हादसा उस समय हुआ जब वृंदावन से दर्शन कर हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने घर लौट रहे एक परिवार की कार डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आये टैंकर से टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होने बताया कि हादसे मे मारे गये जींद जिले के गढ़ सफीदो के निवासी थे। डीजल से भरा टैंकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था जबकि कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बीच टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुये सड़क के दूसरी ओर आ गया और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में जा रही कार मे टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों में मनोज (45), पत्नी बबीता (40), पुत्र अभय (18) और हेमंत (16) के अलावा मिथिलेश मित्तल के पुत्र कन्नू (10),पुत्री हिमांद्री (14) और राकेश (39) शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।