China: चीन में होटल ढहने से सात मरे, 28 फंसे

hotel collapse in China

फुजियान प्रांत ने 800 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और सात खोजी श्वानों के साथ 11 खोजी और बचाव दल भेजे हैं

(Hotel Collapse in China)

फूझो (एजेंसी)। चीन के फुजियान प्रांत में एक होटल की इमारत ढहने से सात लोगों की दबने से मौत हो गयी और 28 लोग अब भी फंसे हुए है। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को बताया कि मलबे से 43 लोग निकाले गये जिनमें से छह की मौत हो चुकी थी और एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। (Hotel Collapse in China) क्वांझू शहर में स्थित शिंजिया होटल की इमारत शनिवार शाम लगभग सात बजे ढह गयी जिससे 71 लोग मलबे में फंस गये। उनमें से 43 लोगों को निकाल लिया गया।

  • प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना के वक्त होटल में कुछ काम चल रहा था।
  • होटल के मालिक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

क्वांझू शहर के स्थानीय अग्निशमन विभाग ने 200 से अधिक दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। इसके अलावा 1000 से अधिक दमकलकर्मियों, पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। फुजियान प्रांत ने 800 से अधिक अग्निशमन कर्मियों और सात खोजी श्वानों के साथ 11 खोजी और बचाव दल भेजे हैं। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने राहत एवं बचाव तथा और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कार्य दल को क्वांझू भेजा है।

  • मंत्रालय ने पीड़ितों के बचाव के लिए सभी प्रयासों का आग्रह किया।
  • आपदाओं की रोकथाम पर जोर दिया।
  • होटल की इस इमारत का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था।
  • सात हजार वर्ग फुट में बने इस होटल में 66 कमरे हैं।
  • इस इमारत को 2018 में होटल में तब्दील किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।