सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोग विषय पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में (Shah Satnam Ji Boys College) सोमवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। चार अपै्रल तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आंनद व गर्वनिंग बॉडी के सदस्य राम कृष्ण बजाज के संरक्षण और भूगोल विभाग व आईक्यूएसी सैल के तत्वाधन में करवाया जा रहा है। प्रोग्राम के पहले दिन सीडीएलयू से भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. गुलाब सिंह ने कार्यशाला को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:– जडेजा ‘ए प्लस’ में शामिल, राहुल ग्रेड बी में खिसके, अक्षर ‘ए’ में शामिल
उन्होंने कहा कि जीआईएस पृथ्वी की सतह पर स्थित पोजिशन से संबंधित डेटा को कैप्चर करके भंडारण जांच और प्रदर्शित करने के लिए एक कंप्यूटर सिस्टम है। यह एक नक्शे पर कई अलग-अलग प्रकार के डेटा दिखा सकता है। यह लोगों को पैटर्न और संबंधों को अधिक आसानी से देखने में विश्लेषण और समझने में सक्षम बनाता है। (Sirsa) कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ से डॉ. अनिल बेनीवाल, अशोक गाट, राजेंद्र सिंह, गौरव वसूजा, संदीप चौधरी, डॉ. रमेश कुमार नोखवाल, सहित अन्य शिक्षक और दूसरे महाविद्यालयों से आए शिक्षक शोधार्थी व छात्र मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।