सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Shah Satnam Ji Boys School: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त भारत-विकसित भारत अभियान के तहत नशा न करने की शपथ दिलाई। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार और उच्च शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार कॉलेज में नशे के विरुद्ध प्रहरी क्लब की स्थापना की गई है। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करना है। Sirsa News
यह सात दिवसीय शिविर 22 से 28 फरवरी 2025 तक गाँव शाहपुर बेगू और कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण अभियान और एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अनिल बेनीवाल, डॉ. सुमित सिंगला, अनिल रोहिल्ला सहित कॉलेज के अन्य सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। सभी ने समाज को जागरूक करने के इस प्रयास की सराहना की और विद्यार्थियों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Haryana Mausam: हरियाणा की ये शानदार फोटो, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हो गई वायरल, जानें हरियाणा के मौसम का हाल
कैंप के दौरान शपथ लेते शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी।