सात दिवसीय मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आगाज

Jaipur News
Jaipur News :

देशभर के आर्ट कॉलेजों से जुटे स्टूडेंट्स

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Jaipur News: राजधानी जयपुर के आकेड़ा डूंगर स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में शिल्पांजलि आर्ट फांउडेशन के सौजन्य में धातु की मूर्तियों पर सात दिवसीय मेटल स्कल्पचर इंटर्नशिप प्रोग्राम का आगाज हुआ। इस प्रोग्राम का उदघाटन विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट हिम्मत शाह व राजकुमार पंडित ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम संयोजक शिल्पा पंडित ने बताया कि 12 से 18 मई तक आयोजित इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में पहली बार देश के प्रसिद्ध आर्ट कॉलेज के पीजी स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। Jaipur News

इसमें कला भवन, शांति निकेतन से जोआना नोगबरी मेघालय, गजल गुप्ता, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर, नागेश कानडे, दा महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा, अंकित सोमवंशी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अमित कुमार, कॉलेज ऑफ आर्ट, दिल्ली अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे। इनके द्धारा तैयार किए गए डेमो को मेटल (धातु) में बनाकर यहां रखा जाएगा। इसका उद्देश्य देश-विदेश में आर्ट एंड कल्चर से जुड़े स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना है। साथ ही स्टूडेंटस को नि:शुल्क प्रशिक्षित करके उन्हें इस कला में पारंगत करना मुख्य ध्येय है।

नकद राशि व प्रश्स्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित | Jaipur News

वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी के संस्थापक राजकुमार पंडित ने बताया कि देश में संचालित आर्ट कॉलेज के करीब 150 यूजी/ पीजी व पीएचडी स्कॉलर के स्टूडेंट्स में से पांच जनों का चयन किया गया है। सप्ताहभर में इनके द्धारा किए गए कार्य का मूल्यांकन एक कमेटी द्धारा किया जाएगा। चयनित सर्वश्रेष्ठ आर्टिस्ट को 25 हजार रुपए, दितीय को 20 हजार रुपए, तृतीय को 15 हजार रुपए नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा दो जनों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार रुपए नकद, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Flood: इस देश में आपातकाल की घोषणा, भारी तबाही की चेतावनी!