936 ग्राम ज्वैलरी, जिसमें 800 ग्राम सोना भी जब्त | Amritsar News
- ड्राइवर की बेटी ने उगले राज, मंगेतर ने रची पूरी साजिश
- तीन आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, दो फरार
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar Police : अमृतसर पुलिस ने कोर्ट रोड पर हुई करोड़ों की लूट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 41.4 लाख रुपए नकद और 936 ग्राम ज्वैलरी, जिसमें 800 ग्राम सोना बरामद किया है। लूट की वारदात पीड़ित जिया लाल के ड्राइवर की बेटी के बयानों के आधार पर हुई, जिसे उसके मंगेतर ने अंजाम दिया।
पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि जिया लाल के ड्राइवर की बेटी डाइवोर्सी है। उसने अपने मंगेतर को घर के राज बताए। आरोपी मंगेतर गुरटेक सिंह ने मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह के साथ मिलकर इस पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि तीन आरोपी महाराष्ट्र में हैं। जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली। जिसके बाद एक अंतरराज्यीय अभियान में महाराष्ट्र के धुले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Amritsar News
ड्राइवर की बेटी ने बताया बुजुर्ग घर में अकेले
ड्राइवर की बेटी ने अपने मंगेतर गुरजंट को जानकारी दी थी कि घटना के दिन पीड़ित जिया लाल अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले हैं। इस पूरी घटना में गुरजंट का साथ गुरदीप सिंह, संदीप और हरदेव ने दिया। घटना के बाद आरोपी मुम्बई भाग गए। आरोपी लूट के पैसे के साथ मुम्बई में सैटल होना चाहते थे, ताकि हमेशा के लिए पुलिस की गिरफ्त से दूर रह सकें।
दो आरोपियों को जल्द पकड़ेगी पुलिस | Amritsar News
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने कुछ पैसा गुरटेक के पिता हरदेव सिंह और मुख्य साजिशकर्ता गुरदीप सिंह के मामा से भी कुछ पैसा रिकवर किए गए हैं। इस मामले में ड्राइवर की लड़की सहित गुरटेक सिंह, गुरदीप, दीपक, संदीप और हरदेव सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी दो और आरोपी फरार हैं।
पिछले बुधवार को हुई थी लूट
अमृतसर में पिछले बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने अमृतसर कोर्ट रोड पर एक कमीशन एजेंट के घर से करोड़ों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने शहर के सबसे पॉश इलाके में वारदात को अंजाम दिया। वे बोलेरो में सवार होकर आए थे। परिजनों के मुताबिक, आरोपी घर से करीब 95 लाख रुपये कैश, करीब तीन किलो सोना और लाइसेंसी हथियार लेकर फरार हो गए। आते ही उन्होंने घर के अंदर मौजूद पूरे परिवार को बंधक बना लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– Team India stuck in Barbados: बारबाडोस में फंसे चैंपियंस, जानें कब होगी भारतीय टीम की वापसी?