कुख्यात बदमाश राजेश बवाना गैंग के सदस्य है सभी आरोपी
सच कहूँ/नवीन मलिक रोहतक। अपराध जांच शाखा दो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डी-पार्क स्थित एक बैक में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले सात बदमाशों को भारी मात्रा में हथियारो सहित काबू किया है। बताया जा रहा है सभी आरोपी कुख्यात बदमाश राजेश बवाना गैंग के सदस्य है और रोहतक, झज्जर व दिल्ली सहित कई जगह हत्या, लूटपाट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हत्या, लूटपाट, डकैती सहित कई वारदातों का हुआ खुलासा
शुक्रवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत अपराध जांच शाखा दो प्रभारी आजाद सिंह को सूचना मिली कि कुछ युवक हथियारो से लैस होकर दिल्ली रोड़ सनसिटी के पीछे गैर आबाद कोठड़ा मे बैठे हुए है और एक पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर सात युवकों को हथियारो सहित काबू किया। पुछताछ पर आरोपियो की पहचान रितिक उर्फ मेशर निवासी बेरी रोड़ मिशरान मौहल्ला सांपला, मोहित उर्फ संरपच निवासी अटायल, दीपक उर्फ नीरज निवासी सोनीपत, रवि उर्फ दूधिया निवासी बुपनिया, अर्जुन उर्फ शेरा निवासी बादली, संदीप उर्फ बन्टी निवासी कैथल व मनीष उर्फ गुल्लू निवासी कटेवड़ा दिल्ली के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।