Robbers Arrested: 7 कथित आरोपी हथियारों व लूट की रकम सहित काबू

Fatehgarh Sahib News
Fatehgarh Sahib News: 7 कथित आरोपी हथियारों व लूट की रकम सहित काबू

कुछ दिन पहले मंडी गोबिन्दगढ़ में एक लोहा व्यापारी से हुई थी 15 लाख

  • 2 और कथित आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस | Fatehgarh Sahib News

फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अमित शर्मा)। Robbers Arrested: बीते कुछ दिन पहले लोहा नगरी मंडी गोबिन्दगढ़ के प्रीत नगर में एक लोहा व्यापारी के कार्यालय से पिस्तौल की नोक पर करीब 15 लाख 50 हजार रुपये की हुई लूट में शामिल 7 कथित आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस घटना में शामिल 2 और कथित आरोपियों की तलाश जारी है। काबू किए कथित आरोपियों से 32 बोर की 3 पिस्टल, 8 लाख रुपये की नकदी, एक बिना नंबर की बाईक व घटना में बरती गई स्विफ्ट कार बरामद की गई है। Fatehgarh Sahib News

जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने इस लूट की घटना संबंधी थाना पुलिस ने मंडी गोबिदगढ़ में 11 मार्च को मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि इस लूट की घटना संबंधी जिला पुलिस ने एसपी (डी) राकेश यादव, डीएसपी (डी) निखिल गर्ग व डीएसपी. अमलोह गुरदीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न तकनीकी, डिजीटल, ग्राऊंड टीमों व घटना की गहनता से जांच करने के लिए टीमों का गठन किया था। उन्होंने बताया कि इन टीमों ने प्रशंसनीय कार्य करते इस मामले में 16 मार्च को 2 कथित आरोपी बसंत सिंह उर्फ रिंकू, निवासी रामवाला, थाना महना, जिला मोगा व जय दीप सिंह, निवासी धूरकोट टालीवाल, थाना महना जिला मोगा को नामजद किया।

उन्होंने बताया कि 16 मार्च को एक खूफिया सूचना मिली थी कि दोनों कथित आरोपियों को मंडी गोबिन्दगढ़ के क्षेत्र में घूमते देखा गया है, जिस पर तुरंत नाकाबन्दी करवाकर सभी टीमों को अलर्ट किया गया, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना मंडी गोबिन्दगढ़ के मुख्य थाना अधिकारी इंसपैक्टर अर्शदीप शर्मा व सीआईए सरहन्द के इंचार्ज इंस्पैक्टर अमरबीर सिंह की टीमों ने कथित आरोपियों की तलाश शुरु की। Fatehgarh Sahib News

इस दौरान चतरपुरा की तरफ से 2 युवक बिना नम्बर की बाईक पर आते दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस पार्टी को देखकर अपनी बाईक सूए की तरफ मोड़ दी और इस दौरान बाईक स्लिप हो गई और वह गिर गए। उक्त आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जो कि सरकारी गाड़ी पर लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह पता चला है कि कथित आरोपी ओमा शंकर व अजय एक दूसरे को जानते हैं व कथित आरोपी अजय कुछ समय पहले ही मंडी गोबिन्दगढ़ में किसी की पेमैंट लेने आया था। जिस कारण उसे भी दफ्तर के बारे में जानकारी थी। उन्होंने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर मनी भिंडर के जरिये कथित आरोपी बसंत सिंह ने हथियारों व गाड़ी का इंतजाम करवाया था। Fatehgarh Sahib News

यह भी पढ़ें:– JCB Action: भूना में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा