एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News
Cyber Crime : एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

एक ही दिन में 100 करोड़ रूपए निकालने पर हुआ शक

  • यूनिवर्सिटी में किया संपर्क तो खुल गया पूरा खेल | Lucknow News

लखनऊ (एजेंसी)। Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की अब्दुल कलाम टैक्निकल यूनिवर्सिटी के खाते से 120 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। इस मामले में ठगी करने वाले गैंग के 7 लोगों को लखनऊ साइबर क्राइम टीम ने काबू किया। आरोपियों में एक-एक अहमदाबाद और सूरत तथा 5 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यूनियन बैंक आॅफ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने एकेटीयू के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। Lucknow News

गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को एकेटीयू का चीफ अकाउंट ऑफिसर बनकर एकेटीयू के नाम पर यूबीआई बैंक के बचत खाता खुलवाकर ट्रांजेक्शन कर रहा था। इस तरह आरोपी ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के खाते से आई 120 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए थे। एक ही दिन में 100 करोड़ बैंक से निकलने पर यूबीआई के अफसरों ने एकेटीयू से संपर्क तब किया तो पूरे खेल से पर्दा उठ गया। 5 जून को जालसाजों ने यूबीआई में एकेटीयू का दूसरा खाता खुलवाया और 7 जून को 100 करोड़ की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा ली थी। Lucknow News

जानकारी मिलने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे ट्रांजेक्शन को रोक लिया। यूबीआई के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने इस मामले को लेकर लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 लोगों गिरीश चंद्रा, शैलेश रघुवंशी, जोशी देवेंद्र प्रसाद, के.के. त्रिपाठी, दस्तगीर आलम, उदय पटेल और राजेश बाबू को गिरफ्तार किया है. लखनऊ साइबर सिक्योरिटी की टीम मामले की जांच कर रही है। Lucknow News

यह भी पढ़ें:– 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट फार्म भरने का आखिरी मौका 20 जून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here