लोग बोले: सेवा भावना हो तो ऐसी | Haryana Flood
- पंचायतों ने जताया पूज्य गुरु जी व सेवादारों का आभार
ओढां/सरसा (सच कहूँ/राजू)। बाढ़ संकट के इस दौर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पीड़ितों के साथ खड़े हैं। सेवादार लोगों का दु:ख-दर्द बांटते हुए उन्हें राशन व मेडिकल सुविधा तथा मवेशियों के लिए हरे चारे का प्रबंध कर रहे हैं। वहीं स्वयं की परवाह किए बिना सेवादार बचाव कार्य में भी जी-जान से जुटे हुए हैं। सेवादारों की सेवा भावना देखकर हर किसी के मुंह से यही सुनने को मिल रहा है कि सेवा भावना हो तो ऐसी।
बुधवार को गांव रंगा व मुसाहिबवाला में बांध के कमजोर होने की सूचना मिली तो उसी वक्त ब्लॉक रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब से बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार चलती बरसात में भी मौके पर पहुंच गए। सेवादारों ने इलाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ बांध को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया। जिन जगहों से बांध कमजोर था, वहां सेवादारों ने मिट्टी डालने के साथ-साथ थैलों में मिट्टी भरकर लगाई। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में सेवादारों ने तकरीबन 2 किलोमीटर लंबे बांध को मजबूत कर दिया।
सेवादारों ने लोगों को इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि मुसीबत की इस घड़ी में हर पल वे उनके साथ हैं। बता दें कि गांव रंगा से आगे पंजाब का क्षेत्र का शुरू हो जाता है। घग्गर में जलस्तर बढ़ने के चलते गांव रंगा, मुसाहिबवाला, पनिहारी, नेजाडेला कलां, बुर्जकर्मगढ़, सहारनी, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा सहित अन्य साथ लगते क्षेत्रों में जहां तक निगाह जाती है वहां तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। इनमें से कई गांवों में पानी घुस चुका है, जबकि कई गांवों के आसपास पानी पहुंच चुका है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार इंसानियत के सजग प्रहरी बनकर लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।
सेवादारों में सेवा का जज्बा इस कदर है कि वे स्वयं की परवाह किए बगैर गहरे पानी में उतरकर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घग्गर के पानी में काफी जहरीले जानवर भी आ रहे हैं। ऐसे में सेवादारों की सेवा भावना अपने आप में एक बड़ी मिसाल है। ब्लॉक रोड़ी के प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बताया कि गांव रंगा के सरपंच कर्मजीत सिंह व मुसाहिबवाला के सरपंच नरेन्द्र मैहता ने डेरा सच्चा सौदा में फोन पर सूचना दी कि उनके गांव में बनाए गए बांध कमजोर हैं और घग्गर में पानी का बहाव अधिक है। अगर समय बीता तो कभी भी गांव में पानी घुस सकता है। अगर एक बार बांध लिकेज हो गया तो स्थिति को संभालना कठिन हो जाएगा। Haryana Flood
डेरा सच्चा सौदा से सूचना मिलते ही रोड़ी व श्री जलालआणा साहिब ब्लॉक से काफी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार पूरा प्रबंध कर मौके पर पहुंच गए। हालांकि इस दौरान बरसात हो रही थी, लेकिन सेवादार बरसात में भी जुटे रहे। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने बताया कि ब्लॉक के सेवादार गांव सहारनी, नागोकी व मल्लेवाला सहित अन्य जगहों पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। Haryana Flood
पिछले 4 दिनों से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमें बचा रहे हैं। सेवादारों की प्रशंसा हेतु मेरे पास शब्द नहीं है। इस संकट के समय में हमारे लिए डेरा के सेवादार फरिश्ते बनकर आए हैं। मैं पूरी पंचायत की तरफ से पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिनकी प्रेरणा पर चलते हुए ये सेवादार हमारे साथ खड़े हैं। मैं पूरी पंचायत की तरफ से सभी सेवादारों का आभार व्यक्त करता हूँ।
– नरेन्द्र मैहता, सरपंच (गांव मुसाहिबवाला)।
हमारा गांव घग्गर नदी के बिल्कुल किनारे पर बसा हुआ है। गांव को बचाने के लिए एक बांध बना हुआ है। पानी का बहाव काफी तेज था और ऊपर से हवा भी काफी तेज चल रही थी। ऐसे में बांध कई जगह से कभी भी लिकेज हो सकता था। ऐसे में हमारी एक फोन कॉल पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार तुरंत बांध को मजबूत करने पहुंच गए। मैं पूज्य गुरु जी का तहदिल से आभारी हूँ जिनकी प्रेरणा से ये सेवादार जी-जान से लगे हुए हैं।
– कर्मजीत सिंह, सरपंच (गांव रंगा)।
यह भी पढ़ें:– Hair Growth: पतले कमजोर बालों को लम्बा, घना, मजबूत बनाये ये घरेलू उपाये