Sangaria News: आंध्र प्रदेश से गुम मानसिक रूप परेशान व्यक्ति को परिवार से मिलाने में जुटे संगरिया, राजस्थान के सेवादार

Sangaria News
Sangaria News: आंध्र प्रदेश से गुम मानसिक रूप परेशान व्यक्ति को परिवार से मिलाने में जुटे संगरिया, राजस्थान के सेवादार

सेवादार सोशल मीडिया व पुलिस प्रशासन के माध्यम से परिजनों की तलाश में जुटे

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार मानवता भलाई कायोें को दिन रात निष्ठापूर्वक कर रहे है। डेरा अनुयायी पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए ऐसे-ऐसे मानवता भलाई के कार्य करते हैं जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। 167 मानवता भलाई कार्यो में ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत लावारिस हालत में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगातार जारी है। इसी मुहिम के अंतर्गत संगरिया ब्लाक के सेवादारों ने मानसिक रूप से परेशान बेसहारा व्यक्ति की सार संभाल कर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ रोड पर लगभग 50 साल का व्यक्ति जो कि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था जिसे हनुमानगढ़ के सेवादार भाइयों ने देखा तो इसकी सूचना संगरिया के सेवादार भाइयों को दी। सेवादारों ने मौके पर जाकर युवक की हालत को देखा तो वह मैले कुचेले बदबूदार लिबास पहने हुए था। भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था सेवादार भाइयों ने उसको चाय पानी पिलाया। तथा उसकी सूचना पुलिस थाना देने के बाद उसे संगरिया के मानवता भलाई केन्द्र में लेकर आए। उसे नहलाया, कपड़े बदले फिर उसे डॉक्टर को दिखाया हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने अपना नाम ब्रह्म प्रसाद निवासी आंध्र प्रदेश बताया। Insaniyat

परिजनों की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई

उसकी भाषा पूरी तरह समझ में नहीं आने के कारण अभी उसके परिजनों की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है । परिजनों का पता लगाने के लिए सेवादार भाई सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगे हुए हैं। सेवादार लाल चंद इन्सां ने बताया कि संगरिया ब्लॉक द्वारा पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा से इससे पूर्व भी बहुत से ऐसे मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला पुरष और बच्चों का इलाज करवाने के बाद उनके परिवार से मिलवाया जा चुका है। सेवादारों का कहना है कि जब तक इस युवक के परिजनों का पता नहीं लग पाता तब तक उसे संगरिया के नाम चर्चा घर में रखेंगे और उसकी सार संभाल करेंगे।

इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, जगजीत सिंह इंसा लंबीढाब, अमरा राम इंसा, सुखदेव इन्सां, जुगल सिंह इन्सां, हरबंस इन्सां, देव इन्सां, रंजीत इन्सां, हरिराम इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां व सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा इन नंबरो पर करें संपर्क उपरोक्त व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों के फोन नं 9413714295 व 9413514414 पर देने की अपील की है। Sangaria News

38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here