पीलीबंगा (सच कहूं न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की सेवादार बहन गुरजिन्द्र व परिवार द्वारा जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्म माह के उपलक्ष्य में परिवार द्वारा मानवता भलाई का कार्य किया गया। Pilibanga News
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता सम्पूर्ण सिंह ने बताया कि पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक के गांव अमरपुरा के चहल र्इंट उद्योग पर जरूरतमंद परिवारों को सर्द हवाओं से बचाने के गर्म वस्त्र व कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर परिवार के हरजिन्द्र सिंह, पवनपरमिन्द्रपाल सिंह, स्रेहदीप इन्सां व खुशदीप इन्सां आदि मौजूद रहे। Pilibanga News
Cracked Heels Solution: अब फटी एड़ियों को कहें बॉय, अपनाएं यह सिम्पल उपाय!