शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ने दिखाई दिलेरी
- डेरा श्रद्धालु ने 5 सिलेंडर व 50-60 लीटर डीजल को भी समय रहते निकाला बाहर | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। बीते दिन दोपहर के समय बल्ला राम नगर की गली 10/22 में स्थित एक मिठाई बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही थोड़े समय में ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले दिलेरी दिखाते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार वरिन्द्र सिंह विक्की इन्सां ने आग में घिरे 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई व इसके अलावा उन्होंने आग में पड़े 5 सिलंडरों व 50-60 लीटर डीजल को भी समय रहते बाहर निकालकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इस मौके चश्मदीदों ने बताया कि आग में घिरे लोगों को डेरा श्रद्धालु ने बड़ी दिलेरी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सिलेंडरों को भी आग से बाहर निकाला।
इसके बाद एक सिलेंडर फट भी गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ लेकिन जान माल के नुक्सान से बचाव रहा। वहीं नगरवासियों ने कहा कि सदा सुखी रहे विक्की इन्सां, जिसने इतने लोगों की जान बचा ली और इस क्षेत्र को भी किसी भारी नुक्सान से बचा लिया। जानकारी देते विक्की इन्सां ने बताया कि जब उसने देखा तो आग बहुत ही भयानक तरीके से फैली हुई थी और फैक्ट्री में उस समय 5 लोग मौजूद थे, उन्होंने अंदर फंसे लोगों को आवाज दी और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं इसके अलावा 5 गैस के भरे सिलेंडर व 50-60 डीजल भी अंदर रखा हुुआ था, जिसे समय रहते बाहर निकाल लिया गया और बड़े हादसे से बचाव हो गया।
विधायक ने की सेवादार के हौंसले की प्रशंसा | Bathinda News
हल्का विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि यह जो हादसा हुआ है, वह बहुत ही दुखद है और इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन डेरा श्रद्धालु विक्की इन्सां ने जो हौंसला दिखाया, वह बहुत ही काबिले-तारीफ है। उन्होंने बताया कि विक्की इन्सां ने हिम्मत दिखाकर लोगों को आग में से बाहर निकाला और समय रहते भरे सिलेंडर भी बाहर निकाले। विधायक ने कहा कि मैं डेरा श्रद्धालु का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालु विक्की इन्सां को सम्मानित भी किया जाएगा, क्योंकि विक्की इन्सां ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है।
यह भी पढ़ें:– ठाकर आबादी रोड पर भरे बरसाती पानी से लोग परेशान