हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीएचसी गांधीबड़ी के चिकित्सक के साथ दुव्र्यवहार (Doctor misbehavior case) व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में दर्ज मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज सेवारत चिकित्सकों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर किया। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) हनुमानगढ़ के बैनर तले टाउन के राजकीय जिला अस्पताल सहित अन्य चिकित्सा केन्द्रों पर ड्यूटी देने वाले सेवारत चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। Hanumangarh News
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सेवारत चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार जैसा कदम उठाने की चेतावनी दी। अरिस्दा अध्यक्ष डॉ. विजय शर्मा ने बताया कि 24 सितम्बर को भादरा तहसील क्षेत्र के गांव गांधीबड़ी स्थित सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के साथ चिडिय़ागांधी के पूर्व सरपंच सतवीर धायल व दो अन्य लोगों की ओर से अभद्र व्यवहार किया गया। राजकार्य में बाधा डाली गई व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया। गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने की कोशिश की गई। Hanumangarh News
इस घटना के संबंध में भिरानी पुलिस थाना में उसी दिन विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई। लेकिन 12 दिन बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे सेवारत चिकित्सक संघ के सदस्य चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन हनुमानगढ़ अरिस्दा को बहिष्कार जैसा कठोर कदम उठाना पड़ेगा। इससे आमजन को होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया हनुमानगढ़ ट्रेन शुरू