गुरुग्राम नगर निगम से छह सलाहकारों की सेवाएं समाप्त

Services of six consultants ended with Gurudram Municipal Corporation

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम गुरुग्राम में नियुक्त छह सलाहकारों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस बारे में नगर निगम आयुक्त अमित खत्री द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। सलाहकारों में इंद्रपाल बिश्नोई, एचसी भाटिया, के.के. गुप्ता, अजय महाजन, नरेश कुमार पंकज और अनिल वर्मा शामिल हैं। इंद्रपाल बिश्नोई सड़क निर्माण में प्लास्टिक उपयोग एवं विकेंद्रीकरण कंपोस्टिंग के लिए सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे थे, जबकि एचसी भाटिया टेक्स सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इसी प्रकार के.के. गुप्ता भूमि राजस्व, अजय महाजन स्ट्रक्चरल इंजीनियर, नरेश कुमार पंकज स्वच्छ भारत मिशन तथा अनिल वर्मा इंजीनियरिंग कंसल्टेंट का कार्य कर रहे थे।

नगर निगम सदन की सामान्य बैठकों में बार-बार नगर निगम में कार्यरत सलाहकारों की सेवाएं समाप्त करने की मांग विभिन्न पार्षदों द्वारा उठाई जा रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त अमित खत्री ने सभी छह सलाहकारों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।