Shri Jalalana Sahib News: श्रीजलालआणा साहिब में सेवा कार्य जोरों पर!

Shri Jalalana Sahib News
Shri Jalalana Sahib News: श्रीजलालआणा साहिब में सेवा कार्य जोरों पर!

डबवाली (सच कहूँ/ गुरसाहब इन्सां)। परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन जन्मस्थली श्री जलालआणा साहिब में साध संगत के द्वारा सेवा कार्य जोरों शोरों से जारी है। पावन एमएसजी सेवा माह के उपलक्ष्य में साध संगत द्वारा श्री जलालआणा साहिब में स्थित स्टेडियम तथा परमपिता जी के पुराने घर में सेवा कार्य जोरों शोरों से चल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को श्री जलालआणा साहिब, मसीता ब्लाक के अलावा सरसा से उपकार कॉलोनी से पांच बसों में बड़ी संख्या में सेवादार भाई बहनें पहुंचे और सेवा की। Shri Jalalana Sahib News

इस अवसर पर मक्खन सिंह श्री जलालअणा साहिब, सुखदेव सिंह नंबरदार, नछत्तर सिंह, अमरीक सिंह, पाल सिंह, गुरदास सिंह, जगतार सिंह, कुलदीप इन्सां प्रेमी सेवक श्री जललाअण साहिब, मसीतां ब्लॉक सुखदेव सिंह, जगरूप सिंह, मीठा सिंह लक्कड़ वाली, मिस्त्री गुरदीप सिंह खुइयां मलकाना, राजविंदर उपकार कॉलोनी, पारस इन्सां उपकार कॉलोनी, सुमन कौर इन्सां 15 मेंबर उपकार कॉलोनी, सीरत इन्सां, बलविंदर इन्सां 15 मेंबर उपकार कॉलोनी, राकेश इन्सां, मिस्त्री चमकौर इन्सां , मीना इन्सां 85 मेंबर हरियाणा, रजनी इन्सां 85 मैंबर, लंगर समिति श्री जलालआणा साहिब बहनें सुखजीत इन्सां, अमरजीत इन्सां, गुरविंदर इन्सां, कुलविंदर इन्सां, राज इन्सां, बलजीत इन्सां, परविंदर इन्सां, चरणजीत इन्सां श्री जालालअण साहिब व अन्य मौजूद रहे।

हिसार में आरे पर लगी आग में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का साहसिक कदम