विधायक ने लिया समस्या पर संज्ञान
- पांच विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच लिया समस्या का जायजा
जींद (सचकहूँ / कुलदीप नैन)। गांव पांडू पिंडारा के पाए बनाए गए सामान्य बस अड्डा की सर्विस लाइन के पास जमा होने वाले पानी की समस्या से अब शीघ्र ही निजात मिलेगी। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने इस समस्या पर कड़ा संज्ञान लिया और शुक्रवार को एचएसवीपी, बीडीपीओ जींद, पब्लिक हैल्थ विभाग के एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन, नगर परिषद के एमई सहित मौके पर पहुंचे और समस्या का जायजा लिया। जांच में सामने आया कि यह क्षेत्र जींद नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में नगर परिषद एमई को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से इस समस्या को दूर करने के कदम उठाए जाएं ताकि वाहन चालकों सहित आमजन को कोई परेशानी न हो।
क्या है मामला
गौरतलब है कि एनएचएआई ने जींद शहर में लगभग 20 किलोमीटर लंबा फोरलेन का बाईपास रोड बनाया हुआ है। पिंडारा फ्लाईओवर के जींद शहर की तरफ के सर्विस रोड पर हर समय पानी खड़ा रहता है। जिसके चलते यहां वाहनों के आवागमन को लेकर परेशानी होती है। अब धुंध का मौसम भी शुरू हो चुका है और सर्विस लाइन के निकट पानी जमा होने की समस्या हादसों का सबब भी बन सकती है।
ऐसे में मामला विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के संज्ञान में आया तो शुक्रवार को एचएसवीपी, बीडीपीओ जींद, पब्लिक हैल्थ विभाग के एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन, नगर परिषद के एमई सहित मौके पर पहुंचे। यहां लगभग पौना घंटा तक अधिकारियों के साथ मौके पर ही समस्या के निदान को लेकर मंथन हुआ। जांच में सामने आया कि यह जगह नगर परिषद जींद के अधिकार क्षेत्र में आती है। ऐसे में मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद के एमई को विधायक ने आदेश दिए कि तुरंत प्रभाव से इस समस्या को दूर करने के कदम उठाए जाएं।
जल्दी होगा समस्या का समाधान – डॉ कृष्ण मिड्डा
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सर्विस रोड के साथ हर समय पानी खड़ा रहने की समस्या को लेकर वो पांच विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में यह जगह आती है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारियों को समस्या दूर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में यह समस्या हादसों का सबब न बने, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।