बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे ‘इन्सानियत के सच्चे योद्धा’ | Khanauri News
- सेवादारों ने लगाया स्पैशल मेडिकल व राहत सामग्री कैंप
- हलका शुतराना के गुलाहड़, नूरपुर, जोगेवाल, होतीपुर गांवों में किश्तियों से भेजी जा रही राहत सामग्री
सच कहूँ/बलकार सिंह/कुलवंत सिंह
खनौरी(संगरूर)। पिछले कई दिनों से घग्गर नदी ने पातड़ां के दर्जनों गांवों में तबाही मचा रखी है। खनौरी, शुतराना के साथ लगते गांवों में रहते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। पटियाला में घग्गर की मार नीचे आए हलका शुतराना के गांवों में लोगों की मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपने मोर्चे संभाल लिए हैं। हल्का शुतराना के गांव गुलाहड़, नूरपुर, जोगेवाल, होतीपुर आदि में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्पैशल मेडिकल कैंप और राहत सामग्री जिसमें पीने वाला पानी, पैकिंग खाना, दूध, बै्रड, दवाईयां आदि गांवों में लोगों को पहुंचाई जा रही हैं।
जिला प्रशासन इन सेवादारों को वह गांव सौंपे हैं जो कि चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। जहां तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। सेवादार इन गांवों में सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। वहीं गांव जोगेवाला के सरपंच इन्द्र सिंह ने डेरा श्रद्धालुओं का तहदिल से धन्यवाद करते कहा कि हमारे गांव में सबसे पहले डेरा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हमारी संभाल की है और हमारे लिए राशन, दवाईयों का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि इन सेवादारों ने पानी में घिरे लोगों को रेस्क्यू किया है।
उन्होंने बताया कि इन गांवों में काफी लोग पानी में फंसे हुए थे, जिनको किश्तियों के सहारे सेवादारों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और उनके खाने-पीने का सामान भी मुहैया करवाया है। खनौरी और शुतराना के दर्जनों गांवों का सड़कों से संपर्क टूट गया है। इस मौके दवाईयां व राहत सामग्री पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का बहुत धन्यवाद किया। वहीं सेवादारों ने बताया कि उनकी तरफ से पानी में फंसे पीड़ितों की इसी तरह मदद जारी रहेगी।इस मौके हलका पटवारी जसकरन सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप और राहत सामग्री का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें:– Sirsa Flood: सरसा में बाढ़ के खतरे को टालने के लिए जी-जान से जुटे ग्रीन एस के सेवादार