Welfare Work: ब्लॉक चीका के सेवादारों ने बांटे 100 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र

Kaithal News
Kaithal News: ब्लॉक चीका के सेवादारों ने बांटे 100 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र

विद्यालय के मुख्याध्यापक ने कहा डेरा सच्चा सौदा कर रहा बेमिसाल कार्य

  • पूज्य गुरु जी और सेवादारों के नाम दिया प्रशंसा पत्र

गुहला चीका (सच कहूँ/रणदीप)। Guhla Cheeka News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जहां डेरा सच्चा सौदा द्वारा जरूरतमदों का भला करने के लिए समय-समय पर मानवता भलाई कार्यों में विस्तार किया जा रहा है, वहीं ब्लॉक चीका की साध-संगत पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यों में पूरे तन-मन-धन से जुटी हुई है और पूरे जोश से भलाई कार्यों में अपना सहयोग दे रही है। Kaithal News

मानवता भलाई कार्यों की इसी कड़ी के तहत ब्लॉक चीका का क्लॉथ बैंक जरूरतमंदों का तन ढ़कने के लिए वरदान बना हुआ है और जरूरतमंदों को लगातार मौसम अनुसार कपड़े बांंटे जा रहे हैं। ब्लाॅक चीका से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स कमेटी के कैप्टन बलबीर इन्सां ने बताया कि आज गांव खुशहाल माजरा के राजकीय विद्यालय में लगभग 100 जरूरतमंद बच्चों को क्लॉथ बैंक से गर्म कपड़े बांटे गए और आने वाले समय में और भी कपड़ बांटे जाएंगे।

ठंड में ऐसे भलाई कार्य प्रशंसनीय: प्रिंसिपल

राजकीय विद्यालय के मुख्याध्यापक ने बच्चों को कपड़े बाँटते वक्त कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किये जा रहे ऐसे भलाई कार्य प्रश्ांसनीय हैं और आज छोटे छोटे जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े भी बाँटे गए हैं, इसके इलावा मरणोंपरांत नेत्रदान व शरीरदान का कार्य भी प्रशंसनीय है।

पूज्य गुरु जी के नाम दिया प्रशंसा पत्र | Kaithal News

कपड़े बांटने के उपरांत राजकीय स्कूल के हेड मास्टर महेंद्र सिंह ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह की इंसा के नाम शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स कमेटी के सेवादारों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद भी किया।

यह भी पढ़ें:– कैथल में प्रथम स्थान पर आने वाले सोलर मॉडल गांव को मिलेगा एक करोड़ रुपये का अनुदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here