जिले में 1167 मरीजो का चल रहा इलाज
- जिले में टीबी मरीजों की जांच के लिए बनाये गये है 18 केंद्र | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पुराना अस्पताल में टीबी बीमारी की रोकथाम को लेकर अलग से यूनिट बनेगी। इसके बनने के बाद एक ही जगह पर टीबी बीमारी की जांच व इलाज हो सकेगा। अब टीबी मरीजों को इलाज व जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है। इससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। इस यूनिट के बनने से लोगों को फायदा होगा। विभागीय स्टाफ व डाक्टरों को भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि जिले में अब टीबी के मरीज 1167 हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 500 के करीब मरीजों को गोद लिया हुआ है। विभाग की तरफ से टीबी बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। Kaithal News
जिले में टीबी मरीजों की जांच को लेकर बलगम जांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें नया सिविल अस्पताल, एक पुराना सिविल अस्पताल, सीएचसी गुहला, सीएचसी सीवन, कलायत, बालू, पाई, पूंडरी, कौल, राजौंद में टीबी सेंटर बनाए गए हैं, जहां टीबी की जांच होती है।
जिले में टीबी मरीजों की जांच के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सैंपल लिए जाते हैं, इसके बाद पुष्टि होने पर मरीजों का इलाज शुरू किया जाता है। अब तक दो हजार से ज्यादा मरीज टीबी के सामने आ चुके हैं। इनमें से 1167 मरीजों की इस समय दवाई चल रही है। प्रति माह दो हजार से ज्यादा मरीजों की जांच होती है। टीबी मरीजों का निशुल्क दवाई के साथ खुराक के लिए 500 रुपये की राशि भी दी जा रही है। Kaithal News
टीबी बीमारी के जिला नोडल अधिकारी डा. संदीप बातीश ने बताया कि टीबी बीमारी की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिले में 18 जगहों पर जांच केंद्र बनाए गए हैं। पुराना अस्पताल में नई यूनिट बनने के बाद काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें:– बिजली विभाग की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी: बिजेंद्र सिंह