डिंग मंडी को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा पत्र

Sirsa News
Ding Mandi: डिंग मंडी को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा पत्र

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Ding Mandi News: डिंग मंडी को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर वरिष्ठ नागरिक मनोहरलाल सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मनोहर लाल सोनी ने कहा कि सरसा जिला में डिंग मंडी आती है। हरियाणा में सबसे पहले डिंग मंडी में ही अनाजमंडी बनी थी। यह अपने इतिहास में एक महत्व रखती है कि यहां पर ज्वाइंट पंजाब का सन 1952 में वाटर वर्क्स बना हुआ है। डिंग मंडी विधानसभा सरसा के क्षेत्र में आती है। Sirsa News

इसके आसपास निम्नलिखित गांव लगते हैं जिनमें मुख्य रूप से डिंग मंडी, मोचीवाली, जोधकां, कुक्कड़थाना, ढाणी माजरा, गदली, नारायणखेड़ा, शेरपुरा, ताजिया, ढाणी कुआंवाली गांवों के लोगों को रजिस्टरी करवाने के लिए नाथसूरी चौपटा तहसील में जाना पड़ता है क्योंकि डिंग से चौपटा आने जाने के साधन बहुत कम है और नाथूसरी चौपटा एक गांव की तरह है और वहां न कोई अनाजमंडी का प्रबंध है। डिंग मंडी में एक अनाज मंडी पुरानी और एक नई मंडी है, जो कि मार्कि ट कमेटी के अंडर आती है। यहां पर बैंकों की काफी संख्या है। इसके अलावा यहां पर हैफेड का गेहूं और चावल का स्टोर प्लांट है, जिसमें लगभग 1 लाख बैग हर साल आते हैं। यहां पर लगभग 12 हजार वोट हैं। Sirsa News

डिंग मंडी रेलवे लाइन से भी जुड़ी हुई हैं। यहां पर लगभग 24 घंटे में 26 यात्री गाड़ियों का चलन है। डिंग मंडी में 33 केवीए का बिजली घर है और डिंग रोड के नाम से ही हाईवे नंबर 09 पर 132 केवीए का बिजली घर भी है। यहां पर पुरानी मंडी के साथ 9 कनाल के लगभग जमीन रोड़ के साथ लगती बिल्कुल खाली पड़ी है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि वे डिंग मंडी का दौरा करेंगे तो यहां के जमीनी हालत समझ आ जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि डिंग मंडी सरसा को सिरसा विधानसभा में रखते हुए जल्द से जल्द सरसा की उपतहसील बनाया जाए। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अबैक्स मुकाबले में विजेता रहे विद्यार्थी सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here